मैक्सिको की रहने वाली एडल्ट मॉडल कारेली रुइज ने किसी एक फॉलोअर के लिए लिपोसक्शन का ऑफर दिया था, मगर एक मां ने बेटे की बीमारी बताई, तो उन्होंने मुफ्त में कैंसर का इलाज कराया।
नई दिल्ली। एक एडल्ट मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के लिए अनूठा ऑफर जारी किया। उन्होंने इस ऑफर में लिखा कि किसी एक प्रशंसक का मोटापा कम कराएंगी यानी कि फैट रिमूवल लिपोसक्शन में होने वाला पूरा खर्च वह उठाएंगी। लोग बेहद खुश हुए और अपने-अपने या फिर अपने करीबियों के मोटापे को खत्म कराने को लेकर उनसे बात करने लगे।
दरअसल, लिपोसक्शन के लिए प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत होती है। इसमें शरीर के किसी खास हिस्से, जिसमें पेट, जांघ, कृलहा, गर्दन या हाथ पर जमे फैट को सर्जरी क जरिए हटाया जाता है। मॉडल के इस ऑफर पढ़कर लोग उन्हें अपनी-अपनी परेशानी कमेंट सेक्शन में बता रहे थे।
महिला ने कारेली से कहा, बेटे को कैंसर है, फैट रिमूवल सर्जरी की नहीं
इस एडल्ट मॉडल का नाम हे कारेली रुइज और यह मैक्सिको की रहने वाली हैं। उनकी नजर कमेंट सेक्शन में एक मां की अपील पर पड़ी, जिसमें लिखा था कि उन्हें लिपोसक्शन सर्जरी नहीं बल्कि, बेटे को कैंसर है और उसके इलाज के लिए सख्त जरूरत है। महिला ने लिखा था कि उनके 17 साल के बेटे सेबेस्टियन का कैंसर है और पैसे की तंगी की वजह से उसका इलाज नहीं करा पा रही हैं।
सेबेस्टियन के कैंसर के इलाज के लि 15 लाख रुपए दिए
कारेली के दिल में यह बात बैठ गई। उन्होंने महिला से संपर्क किया। डॉक्टरों को उनके केस के बारे में बताया। पता चला कि करीब 15 लाख रुपए खर्च आएगा। कारेली इसके लिए तैयार हो गईं। सेबेस्टियन का इलाज हुआ और लंबी प्रक्रिया के बाद अब वह स्वस्थ्य है। हालांकि, इलाज के कुछ स्टेप्स अभी बाकी है, जो कारेली की देखरेख में हो रहे हैं। कारेली के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि मैक्सिकन एडल्ट मॉडल् कारेली रुइज की एक महीने की कमाई करीब 28 लाख रुपए है। सेबेस्टियन के इलाज के लिए उन्होंने 15 लाख खर्च कर दिए। अभी और परेशानियों का जिम्मा उन्होंने खुद उठाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर कारेली के करीब 40 लाख फॉलोअर हैं।
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...
यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति
