दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। लाखों की संख्या में औरतें इसकी शिकार हैं। ब्रेस्ट कैंसर की शिकार महिलाओं को कई बार इलाज के दौरान मैस्टेक्टॉमी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें स्तन काट कर अलग कर दिए जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामलों में इलाज के दौरान यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिन महिलाओं के स्तन काट कर हटा दिए जाते हैं, वे एक तरह का अधूरापन महसूस करती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए वॉशिंगटन स्थित Knitted Knockers Support Foundation (KKSF) ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस बनाता है। ये वूल से बुने जाते हैं। KKSF की स्थापना साल 2011 में हुई थी। इस वॉलन्टियरी ऑर्गनाइजेशन के ब्रांच दुनिया भर हैं और इससे करीब 3,500 वॉलन्टियर्स जुड़ी हुई हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के लिए साल भर में करीब 168,000 वुलेन ब्रा तैयार करती हैं। मलेशिया की रहने वाली महिला हो लंबे समय से इस संस्था से जुड़ी हैं और खाली समय में वुलेन ब्रा बुनने का काम करती हैं। यहां तक कि इंटरनेट सर्फिंग करते हुए भी वह यह काम जारी रखती हैं। दो बच्चों की मां हो का कहना है कि वह पिछले 5 दशकों से शौकिया तौर बुनाई का काम कर रही थीं, लेकिन कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए ब्रा बुन कर उन्हें काफी संतोष मिलता है। तस्वीरों में देखें कैसी होती है ये प्रोस्थेटिक ब्रा, जिसे पहन कर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाएं बेहतर महसूस करती हैं।