हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया काफी परेशान हो चुकी है। इस वायरस ने अभी तक करोड़ों लोगों को संक्रमित कर दिया है। कई देश इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन ढूंढने में लगे हैं। कई ने दावा भी किया है कि उन्होंने वायरस का इलाज ढूंढ लिया है। हालांकि, किसी ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भारत में भी कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। डब्लूएचओ के मुताबिक, अब ये वायरस हवा से भी फ़ैल रहा है। भारत में इसकी टेस्टिंग और इलाज के लिए अस्पताल से ली जा रही फीस पर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी घोषणा की है। इस देश की सरकार ने ऐलान किया है कि जब कोरोना वैक्सीन बन जाएगा तो ये देश अपने सभी नागरिकों को मुफ्त में इंजेक्शन लगाएगा। इस तरह मदद करेगा फंडिंग....