प्यास से बेहाल गिलहरी ने हाथ हिलाकर शख्स से मांगा पानी, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने

 कहते है जब प्यास लगती है तो हम उसे बुझाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे ही एक एक गिलहरी का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गिलहरी काफी प्यासी दिख रही है और एक शख्स से पानी मांग रही है। वह शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है। 

Share this Video


वीडियो डेस्क। कहते है जब प्यास लगती है तो हम उसे बुझाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे ही एक एक गिलहरी का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गिलहरी काफी प्यासी दिख रही है और एक शख्स से पानी मांग रही है। वह शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है। पानी पीने के बाद गिलहरी वापस लौट जाती है। इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। अबतक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं। वहीं रेडिट पर इसे 30 लाख लोगों ने देखा है और 34 हजार अपवोट्स मिले। फिल्म प्रोड्यूसरनिला पांडा ने लिखा, गिलहरी को इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया। शुक्र है उसे पानी तो मिला। 

Related Video