हटके डेस्क: कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है, जो किसी को भी अपनी चपेट में ले लेता है। ये जानलेवा वायरस काफी खतरनाक है। अभी तक इसका इलाज नहीं मिला है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आने के कई महीनों बाद तक इंसान में इससे जान जाने का खतरा बना रहता है। चीन के वुहान के डॉक्टर हु वेइफ़ेंग जनवरी में ही कोरोना के शिकार हो गए थे। इसके बाद पिछले 5 महीने से वो कोरोना से जंग लड़ रहे थे। लेकिन आखिरकार वो जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। डॉ हु का मामला तब चर्चा में आया था, जब इलाज के दौरान उनकी स्किन काली हो गई थी...