हटके डेस्क: दुनिया में इस वक्त कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस वायरस ने कई लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया है। अभी तक कई देशों को इस वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया था। लेकिन अब कई देशों को दुबारा से खोल दिया गया है। अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि ये वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपनी चपेट में लेता है। साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि युवाओं की इम्यूनिटी स्ट्रांग होने की वजह से उन्हें कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। लेकिन इस बीच विदेशों में अचानक बच्चों में एक अजीब तरह की बीमारी कावासाकी देखने को मिली। इसमें बच्चों के स्किन पर जलते रैशेस होने लगे। कई लोगों ने इसे कोरोना से जोड़ा। अब इस बीमारी ने बच्चों के साथ युवाओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका में कई युवाओं में, जिनकी उम्र 20 के करीब है, को अपनी चपेट में लेना शुरू किया है। इसकी शुरुआत कोविड 19 के साथ ही हुई थी, ऐसा कई सबूतों से कंफर्म हो चुका है। अब इसके मरीजों की संख्या सैन डिएगो और न्यूयॉर्क में भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आइये आपको बताते हैं कावासाकी और कोरोना आपस में जुड़े हैं....