इंडोनेशिया के कई इलाकों में कड़े इस्लामिक कानून लागू हैं। वहां शराब पीने या किसी के साथ अवैध संबंध रखने पर पब्लिक प्लेस पर बेंत से मारने की सजा दी जाती है। जब भी किसी को ऐसी सजा दी जाती है, काफी संख्या में लोग देखने के लिए जुट जाते हैं। अक्सर वे अपने मोबाइल फोन से इसकी तस्वीरें भी लेते हैं। दो दिन पहले इंडोनेशिया के आचे प्रोविन्स में एक अनमैरिड कपल होटल के कमरे में पकड़ा गया, जिसे बेंत मारने की सजा सुनाई गई। वहीं, 4 लोग शराब पीते पकड़े गए, जिन्हें 40 बेंत मारने की सजा दी गई। इस प्रोविन्स के मुसलमान काफी कट्टर माने जाते हैं। यहां इस्लामिक कानूनों का उल्लंघन करने पर बहुत ही कड़ी सजा दी जाती है। वैसे, इस बार कोरोना महामारी की वजह से बेंत मारने की सजा बंद जगह में दी गई और बहुत ही कम लोग यह देखने के लिए आए। जो लोग यह देखने आए, उन्होंने मास्क पहन रखे थे। धार्मिक पुलिस के जो लोग बेंत मारने की सजा देते हैं, वे बुर्के से अपने पूरे शरीर को ढंके होते हैं। वैसे, जिन लोगों को बेंत मारने की सजा दी जाती है, जरूरी नहीं कि वे अपने चेहरे को पूरी तरह ढंक कर रखें। तस्वीरों में देखें कैसे दी जा रही है बेंतों की सजा।