इस वीडियो को @FAFO_TV नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शादी के जश्न में पिस्टल चलाता नजर आता है। कुछ देर बाद वह गन में गोलियां लोड करने की के लिए पुरानी मैग्जीन वापस निकालता है और बंदूक खाली समझकर अपने हाथ पर चलाकर देखता है। उस शख्स का ये बेवकूफी भरा कदम खतरनाक साबित होता है और पिस्टल के अंदर लोड एक गोली उसकी हथेली को चीरती हुई बाहर निकल जाती है। वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है, जो फिर वायरल हो रहा है। 

Scroll to load tweet…

इस वीडियो को @FAFO_TV नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : Tranq Epidemic : यहां फिल्मों की तरह जॉम्बी में बदल रहे लोग, सामने आया इस खौफनाक बीमारी का वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…