सार
आजकल भारत ही नहीं, दुनिया भर के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में सोचते रहते हैं। हर नया तरीका आजमाने के बाद वे अगले कंटेंट के बारे में सोचने लगते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के दो छात्रों ने अपने कॉलेज में एक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस खतरनाक स्टंट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हो गए। "सुपीरियर यूनिवर्सिटी के मजेदार पल" कैप्शन के साथ छात्र अली हसन और साकी शाह ने अपने सोशल मीडिया पर यह स्टंट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अब तक पचास लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो में, दो छात्र बातें कर रहे होते हैं, तभी दो अन्य छात्र आकर उनमें से एक को हाथ पकड़कर उल्टा घुमा देते हैं और फिर वापस उसी अवस्था में खड़ा कर देते हैं। हालाँकि, कई छात्रों पर यह स्टंट करते समय कुछ छात्रों की कमर और सिर जमीन से टकरा जाता है। वहीं आसपास खड़े लोग छात्रों की इस हरकत का मजा लेते हुए हंसते नजर आ रहे हैं।
लेकिन, वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को यह मजाक पसंद नहीं आया। इसके बजाय, वे स्टंट के दौरान गिरने वाले छात्रों के बारे में चिंतित थे। एक दर्शक ने लिखा, 'यह मजाक नहीं है। यह खतरनाक है।' एक अन्य दर्शक ने अपनी बात रखते हुए कहा, "अगर कोई मेरे साथ ऐसा करता, तो वह स्वर्ग में होता और मैं जेल में।" एक अन्य ने लिखा, "आप सचमुच किसी की रीढ़ की हड्डी तोड़ सकते हैं।" एक दर्शक ने चेतावनी देते हुए कहा, 'इस तरह के गिरने से भविष्य में गंभीर चोट लग सकती है।' एक अन्य दर्शक ने स्टंट को उपयुक्त नाम देते हुए कहा, “गर्दन तोड़ने वाला स्टंट।”