सार
सोशल मीडिया पर एक पैरेंट्स की लापरवाही देख हर कोई हैरानी जता रहा है। वीडियो में सड़क किनारे कहीं से एक मगरमच्छ आ जाता है औऱ फैमिली अपने बच्चों के साथ तो कभी बच्चों को कुछ दूरी पर खड़ा करके फोटो खिचंवाते नजर आ रहे हैं।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की संख्या में वीडियो वायरल होते हैं। इनमें कुछ काफी मजेदार होते हैं तो वीडियो लोगों को काफी हैरान कर देते हैं। कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो भी सामने आते हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे वीडियो की जिसमें पैरेंट्स की ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही कि बच्चों की जान पर बन आ सकती है।
मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचाने में मस्त पैरेंट्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैरेंट्स को सड़क किनारे आ गए एक मगरमच्छ से कुछ दूर हटकर उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। यही नहीं कुछ अपने बच्चों को मगरमच्छ के पास खड़ाकर उनकी फोटो खींच रहे हैं। पेरेंट्स बच्चों के साथ मगरमच्छ का वीडियो भी बना रहे हैं।
पढ़ें तोतली जुबान में ऐसा क्या गाया बच्चे ने कि रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जान पर बन आती तो…
मगरमच्छ किसी तालाब या नदी से बाहर निकल आय़ा होगा। वह सड़क किनारे बैठा था इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ गई। इस दौरान कुछ लोग उसकी फोटो खींचने लगे। कुछ पैरेंट्स तो बच्चों को मगरमच्छ के सामने लाकर फोटो खींच रहे थे। यदि मगरमच्छ अचानक उनपर हमला कर देता या बच्चे लड़खड़ाकर उसके सामने गिर पड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सोशल मीडिया पर लताड़
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने पैरेंट्स को जमकर लताड़ लगाई। कुछ ने कमेंट्स कर कहा है कि, फोटो जरूरी है या बच्चों की जान, तो कुछ ने ऐसे पैरेंट्स को पढ़े लिखे जाहिल बताया है। कुछ यूजर्स ने कहा है कि खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने की प्रैक्टिस कर रहे हैं ये लोग।