संसद के मानसून सत्र में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया तो विपक्ष ने कई सवाल उठाए। इस गरमागरम बहस के बीच संसद की एक क्लिपिंग वायरल हो रही है।
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया तो विपक्ष ने कई सवाल उठाए। इस गरमागरम बहस के बीच संसद की एक क्लिपिंग वायरल हो रही है। एक क्लिपिंग और फोटो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने जब ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए बहादुर सैनिकों की सराहना करते हुए उनके लिए संसद में तालियां बजवाने की अपील की तो राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। हालांकि, वीडियो कुछ सेकेंड का होने की वजह से एशियानेट वीडियो की सत्यता का दावा नहीं करता है।
बीजेपी समर्थक एक हैंडल @RDXThinksThat ने 6 सेकेंड का एक क्लिप और एक फोटो शेयर कर एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि जब राजनाथ सिंह ने सभी सांसदों से हमारे सैनिकों की बहादुरी की सराहना करने को कहा, तो राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया बल्कि बेंच पर हाथ फैलाए बैठे रहे। इस हैंडल से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिकाऊ और देशद्रोही करार दिया गया है।
