सार
कभी न कभी हर किसी घर का निर्माण हुआ होगा। इस काम में कभी महीनों तो कभी सालों का वक्त लग जाते है। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दिखाया कि कैसे हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कुछ घंटों में घर का निर्माण कर सकते हैं।
वायरल डेस्क। देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। कहीं पूरा जिम्मा रोबोट्स को दे दिया गया है तो कहीं इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी है कि उसके आगे इंसान भी फेल हैं। इन्हीं में से एक है थ्री डी प्रिंटिंग। आज के समय में दुनिया के कई देश थ्री प्रिटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं थ्री डी प्रिटिंग क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया कि कैसे थ्री डी प्रिटिंग का इस्तेमाल कर कुछ घंटों में घर को तैयार किया जा सकता है।
3D Printing से कुछ घंटों में बनाया घर
अक्सर किसी घर को बनाने में महीनों और सालों का वक्त लग जाता है। तब जाकर पूरा घर तैयार हो पाता है लेकिन अब दुनिया में ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है जिसके माध्यम से कुछ ही घंटों में घर बनकर तैयार हो जाएगा। दरअसल, इस वक्तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है और वीडियो में दिखाया है कि कैसे थ्री डी प्रिटिंग की मदद से कुछ घंटों में घर तैयार किया जा सकता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर Sunny Kumar के पेज से शेयर किया गया है।
आखिर क्या होती है 3D Printing ?
3D Printing टेक्नोलॉजी का यूज ज्यादातर मैन्यूफैक्चरिंग और डिजाइनिंग के लिए होता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर थ्री डायमेंशनल ऑब्जेक्ट का निर्माण किया जाता है। साथ ही डिजिटल तौर पर एर थ्री डायमेंशनल ऑब्जेक्ट को डिजाइन किया जाता हैं। इसमें खास तरह के प्रिटंर का प्रयोग किया जाता है। वहीं थ्री डी प्रिंटिंग के जरिए उसे फिजिकली बनाया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस्टांग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 38.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। साथ ही यूजर्स को आश्चर्य लगा रहा है कि सालों तक बनने वाले मकान को थ्री डी प्रिंटर के मदद से कुछ घंटों और दिनों में कैसे तैयार किया जा सकता है।