सार
नई दिल्ली: गुजरात के अमरेली में दो पालतू कुत्तों ने दो शेरों को भगाकर गायों की रक्षा की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने कुत्तों की बहादुरी की जमकर तारीफ की है। यह घटना अमरेली के सावरकुंडला इलाके की है। यह इलाका गुजरात के प्रसिद्ध गिर नेशनल पार्क से करीब 70 किलोमीटर दूर है। गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर गायों के बाड़े के पास आते हैं। तभी दो कुत्ते उन्हें देख लेते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर शेर वहां से भाग जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते गेट के अंदर से भौंक रहे हैं और शेर गेट के बाहर खड़े हैं। कुछ देर बाद शेर वहां से चले जाते हैं। इस दौरान गेट भी एक बार खुल जाता है। लेकिन तभी घर का मालिक वहां आ जाता है और गेट बंद कर देता है। यह घटना रविवार रात की है।
यह घटना गुजरात में विश्व शेर दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद हुई है। माना जा रहा है कि ये शेर पास के ही किसी जंगल से आए थे। हालांकि, अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस इलाके में शेरों का आना आम बात है और लोग भी शेरों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होते हैं।