सार
Pitru Paksha 2022: माना जाता है कि जब किसी के पूर्वज उससे खुश रहते हैं, तो उसकी परेशानियां उसकी बाधाएं खुद-ब-खुद खत्म हो जाती हैं। पूर्वज बाल संवारते दिखें, तो माना जाता है कि उस पर कोई बाधा आने वाली थी।
ट्रेंडिंग न्यूज। Pitru Paksha 2022: बीते शनिवार, 10 सितंबर से इस साल पितृ पक्ष शुरू हो चुका है। यह अगले 15 दिन यानी 25 सितंबर तक रहेगा। उस दिन सर्वपितृ अमावस्या के साथ यह समाप्त होगा। इस तरह हर साल पंद्रह दिन के लिए पितृ पक्ष, जिसे श्राद्ध पक्ष भी कहते हैं, होता है और इस समय में लोग अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हैं। साल का ये पंद्रह दिन पितरों यानी पूर्वजों को समर्पित रहता है।
इन पंद्रह दिनों के बीच में लोग पितरों प्रति श्रद्धा और आस्था जताते हुए उनके लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध जैसे धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। बहुत से लोग अपने माता-पिता और जिन पूर्वजों को उन्होंने देखा है, उनकी यादें उनके मन में बसी है, उसे वे याद करते रहते हैं। कई लोगों को पूर्वज सपने में भी आते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनके पूर्वज खास तौर से पितृ पक्ष के इन पंद्रह दिनों में सपने में आते हैं।
पूर्वजों का सपने में आना शुभ संकेत माना जाता है
मान्यता है कि पितृ पक्ष में पूर्वजों का सपने में आना शुभ होता है और इसके पीछे बड़ी वजह होती है। वहीं, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर सपने में पितर आते हैं तो यह कोई न कोई संकेत दे रहा है। इसके तहत माना जाता है कि जब किसी इंसान की मौत होती है, तब उसकी कोई न कोई ख्वाहिश अगर अधूरी रहती है, तो वह अपने वंश या अगली पीढ़ी के सपने में आते हैं। इसके अलावा, वे उन्हीं के सपने में आते हैं, जिन्हें मानते हैं कि उनके अधूरे सपने को वे पूरा कर सकते हैं। माना यह भी जाता है कि उनकी आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलती, जब तक कि उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं होती।
पूर्वजों की हर मुद्रा के अलग-अलग संकेत
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर पूर्वज सपने में आपको हंसते हुए दिखाई दे रहे तो मतलब वे खुश है। माना जाता है कि जब किसी के पूर्वज उससे खुश रहते हैं, तो उसकी परेशानियां उसकी बाधाएं खुद-ब-खुद खत्म हो जाती हैं। यदि सपने में पूर्वज बाल संवारते हुए दिखाई देते हैं, तो माना जाता है कि उस पर कोई बाधा आने वाली थी, जिसे अब समाप्त कर लिया गया है। पूर्वजों ने उस बाधा से उन्हें बचा लिया है और यह एक शुभ संकेत ही है। सपने में पूर्वज शांत दिख रहे तो मतलब वे संतुष्ट हैं। संभवत: जल्द ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। वहीं, पूर्वज अगर रोते हुए दिख रहे हैं, तो समझा जाता है कि कोई बड़ा संकट आने वाला है और आने वाले दिनों में सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
Shraddha Paksha 2022: कब से कब तक रहेगा पितृ पक्ष, मृत्यु तिथि पता न हो तो किस दिन करें श्राद्ध?
Shraddha Paksha 2022: 10 से 25 सितंबर तक रहेगा पितृ पक्ष, कौन-सी तिथि पर किसका श्राद्ध करें?