सार
पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं लेकिन वह फिलहाल उस्मान मीर के फैन हो गए हैं। पीएम उस्मान मीर के भजन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनकी तारीफ की है।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैंस फॉलोइंग करोड़ों में हैं। उनकी स्पीच और वीडियो सबसे ज्यादा लाइक और शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा है। पीएम मोदी ने इस बार एक वीडियो शेयर किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है। पीएम ने उस्मान मीर का एक राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी की जा रही हैं। इस दौरान राम मंदिर को लेकर कई सारे गायक राम मंदिर पर गाने बनकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। कई यूथ के ग्रुप भी कभी मेट्रो तो कभी घरों में अपने बैंड के साथ राम मंदिर के गाने शेयर कर रहे हैं।
पढ़ें राम मंदिर के लिए विदेश से आया पहला चंदा, जानें कितने का दिया दान
पीएम मोदी ने शेयर किया उस्मान का भजन
इन सबसे से इतर गायक उस्मान मीर का एक भजन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह भजन उस्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। उनके भजन को पीएम नरेंद मोदी ने शेयर किया है। पीएम मोदी ने उस्मान मीर के राम भजन को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि अयोध्या राम मंदिर में राम लला के पधारने को लेकर चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल है। उस्मान मीर के राम भजन को सुनकर आपको भी इसका एहसास होगा। इससे पहले भी पीएम मोदी राम भजन शेयर कर चुके हैं।
उस्मान मीर हालांकि गुजराती गानों के लिए काफी चर्चित हैं। कुछ हिन्दी गानों में भी उन्होंने अपनी आवाज दी है, लेकिन इस बार श्रीराम के भजन गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। जबकि पीएम मोदी का उनका भजन सोशल मीडिया पर शेयर करना अपने आप में बड़ी बात है।
देखें वीडियो