ब्रिटेन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक लड़की ने इतने ट्रैफिक रूल्स ब्रेक किए कि पुलिस को करीब 25 लाख रुपए का चालान भेजना पड़ा। लड़की का नाम एनी मेरी कैश है। उसे डेढ़ साल के लिए ड्राइविंग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

नई दिल्ली। सड़क पर चलने के लिए नियम बनाए गए हैं और उसका पालन हम सभी को करना होता है। यातायात पर नजर रखने के लिए अलग से ट्रैफिक डिपार्टमेंट होता है। यह डिपार्टमेंट गलती करने वाले से बतौर सजा जुर्माना वसूलता है। हालांकि, भारत में यह रकम पहले मामूली होती थी, मगर बीते कुछ साल में यह राशि बढ़ी है। 

बहरहाल, अभी हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वह ब्रिटेन के कॉर्डिफ का है। यहां साऊथ वेल्स में रहने वाली लड़की एनी मेरी कैश पर वहां की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 25 लाख का जुर्माना लगाया है। कैश ने बीते तीन महीने में 33 बार अलग-अलग तरीके से ट्रैफिक रूल्स ब्रेक किया है, जिसके बाद पुलिस ने उस पर यह कार्रवाई की है। यही नहीं, पुलिस ने कैश को अगले डेढ़ साल के लिए गाड़ी चलाने से प्रतिबंधित कर दिया है। 

लड़की ने आठ बार ओवरस्पीडिंग की, कार का नंबर आयरलैंड का था 
पुलिस ने बताया कि मामला पिछले साल अगस्त से अक्टूबर के बीच का है। इन तीन महीने में विभिन्न सड़कों पर लगे कैमरों ने उसे 33 बार ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करते हुए पकड़ा। एनी मेरी कैश आयरलैंड की रहने वाली है और उसकी कार पर भी आयरलैंड का नंबर लगा हुआ था। कैश ने 8 बार ओवरस्पीडिंग की और यह एक ही दिन में हुआ। पुलिस ने इसका पता लगाने की कोशिश की, मगर वह पकड़ में नहीं आई।

पुलिस ने कार की बहुत तलाश की, जब नहीं मिली तो नंबर सार्वजनिक कर दिया 
इसके बाद पुलिस ने उसकी कार के नंबर को विभिन्न तरीके से सार्वजनिक किया और इस नंबर के बारे में पता लगाने की लोगों से अपील की। बाद में साऊथ वेल्स में एक दिन पुलिस ने एक कार को पकड़ा, जिसे एनी मेरी कैश चला रही थी। उसके पास लाइसेंस या इंश्योरेंस भी नहीं था। इसके बाद जांच में पुराने मामले भी सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने पूरा चालान एक साथ उसे भेजा और 25 लाख रुपए भरने को कहा। पुलिस ने सख्त फैसला लेते हुए अगले डेढ़ साल के लिए उसे ड्राइविंग करने से भी रोक दिया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग