सार

आयरलैंड के मशहूर फैशन ब्रांड प्राइमार्क ने अपना पॉपुलर  पीरियड अंडरवियर और स्विमवियर को यूके के मार्केट से वापस ले लिया है। इसके पीछे इसकी लेबलिंग करना करना माना जा रहा है।
 

इंटरनेशनल डेस्क. किसी ब्रांड के अंडरवियर और स्विमवियर( popular period underwear and swimwear) खरीदने के लिए लिए भी इतनी मारामारी हो सकती है, यह जानकार आपको ताज्जुब होगा। इंटरनेशनल फैशन ब्रांड प्राइमार्क(Primark) ने अपने लोकप्रिय पीरियड अंडरवियर और स्विमवियर को यूके के मार्केट से वापस ले लिया है, जिससे हाई स्ट्रीट रिटेलर के खरीदार और फैन्स हैरान-परेशान हैं। बता दें प्राइमार्क आयरलैंड का मशहूर ब्रांड है, जिसका हेड आफिस डबलिन में है।

मासिक धर्म के दौरान पेड का काम करता है यह अंडरवियर
प्राइमार्क ने पीरियड अंडरवियर को पहली बार मई 2021 में मार्केट में इंट्रोड्यूज कराया था। 17 प्रॉडक्ट की रेंज सिर्फ £6 से शुरू हुई थी। इसकी सफलता के बाद कंपनी ने स्विमवियर भी मार्केट में उतारा था। कंपनी ने क्लेम किया था कि एक जोड़ी निकर यानी अंडरवियर(one pair of knickers) चार टैम्पोन(tampons) के बराबर मासिक धर्म के रक्त को सोख सकता है। टैम्पोन एक छोटा रूई का प्लग होता है। यह पीरियड के दौरान ब्लड को सोख लेता है। इसे योनि( vagina) के अंदर यूज किया जाता है।

मार्केट से खरीदने मारामारी
करीब एक साल से पीरियड अंडरवियर यहां की महिलाओं के लिए काफी यूजफुल बना हुआ था, लेकिन अब यह दुकानों से गायब है। स्थिति यह है कि एक-एक पीरियड अंडरवियर के लिए दुकानों पर मारामारी की स्थिति है। एक दुकानदार ने फेसबुक पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए पूछा कि क्या किसी को पता है कि प्राइमार्क अब पीरियड पैंट क्यों नहीं बेच सकता है?

जब इसे  लॉन्च किया जा रहा था, तब प्राइमार्क की प्रॉडक्ट डायरेक्टर पाउला ड्यूमॉन्ट लोपेज़ ने कहा था कि प्राइमार्क का मानना है कि प्राडक्ट्स हर व्यक्ति के लिए सुलभ होना चाहिए। उन्होंने कहा था-हम पहले हाई स्ट्रीट रिटेलर के रूप में पीरियड अंडरवियर की पेशकश करने के लिए खुश हैं। कंपनी प्रवक्ता ने कहा-"हमने लेबलिंग का रिव्यू करने के लिए टेम्परेरी रूप से पीरियड अंडरवियर को बिक्री से हटा दिया है, ताकि इंश्योर हो सकें कि यह पूरी तरह से यूके की महिलाओं की जरूरतों पर खरा उतरता है या नहीं। हालांकि कंपनी ने कहा कि यह जल्द बिक्री के लिए मुहैया होगा, लेकिन यह नहीं बताया कि रिस्टॉक कब तक संभव है।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है दुआ जेहरा की Love Story का ये वीडियो, प्यार के लिए पिता से लड़ रही बेटी
पाकिस्तान मे Eid पर गायों के साथ क्रूरता, बलि चढ़ाने से पहले क्रेन से लटकाकर झुलाया जाता है, देखिए शॉकिंग PICS