सार
प्रधानमंत्री मोदी आज पहले बाबा केदार के धाम पहुंचे और फिर बाबा बद्री के धाम। यहां दर्शन-पूजन करने के बाद वे माणा गांव पहुंचे, जो इस देश अंतिम गांव है। उन्होंने यहां आने की खास वजह भी बताई, जिसे जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
माणा (उत्तराखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान यह छठीं बार है, जब प्रधानमंत्री बाबा केदार के धाम पहुंचे। यहां करीब ढाई घंटे तक रहने के बाद वे बद्रीनाथ धाम भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माणा गांव में जनसभा में की और अपने यहां आने का खास मकसद बताया। बता दें कि माणा देश का आखिरी गांव है।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 25 साल पुराना एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, तब मैं भाजपा का मामूली कार्यकर्ता था। इतना साधारण की कोई खास मुझे जानता नहीं था। तभी उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया, जिससे उत्तराखंड में ज्यादातर भाजपा नेता नाराज हो गए। दरअसल, उस समय माणा गांव में भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ था और यह बैठक खुद मैंने बुलाई थी।
प्रधानमंत्री ने इस 25 साल पुराने किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि तब लोग मुझसे काफी काफी नाराज हुए कि इतना दूर क्यों बुलाया। इसमें पैसा और शक्ति दोनों बर्बाद हुई। मोदी ने बताया कि यह जरूर है कि उस समय कुछ लोगों को परेशानी हुई होगी। मगर यह इस गांव के मिट्टी की ताकतत है कि आप पर आशीर्वाद बना हुआ है। मैं गांव वालों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि कि उन्होंने हमें फिर सेवा करने का मौका दिया।
यहां चहल-पहल बढ़नी चाहिए, संपर्क बढ़ना चाहिए
मोदी ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक का प्रस्ताव इस गांव में रखते समय ही लोग नाराज हो गए थे कि कौन यहां आएगा। कैसे जाएगा इतनी दूर। मगर जब बैठक यही होना तय हुआ तो लोग आए भी, मगर इस शिकायत के साथ कि बहुत सारा पैसा और ऊर्जा व्यर्थ गया, क्योंकि मीटिंग यहां रखी गई। भाजपा के बहुत से नेता मुझसे नाराज भी हुए थे तब। मोदी ने कहा कि माणा सीमा का आखिरी गांव जरूर है, मगर यही पहला भी गांव है। सीमा पर रहने वाले लोग देश के सशक्त प्रहरी होते हैं। यहां भी चहल-पहल बढ़नी चाहिए। आवाजाही बढ़ने से इसका देश के दूसरे हिस्सों से संपर्क होगा। विकास आएगा यहां और लोग यहां की अच्छी बातें अपने साथ लेकर जाएंगे।
यह भी पढ़ें
PM मोदी ने की केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, हिमाचली महिलाओं की बुनी हैंड मेड ड्रेस पहनकर निभाया वादा
PM की इन तस्वीरों ने फिर खींचा दुनियाभर के मीडिया का ध्यान, केदारनाथ में इस अंदाज में दिखे मोदी