- Home
- Viral
- इस वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट जमीन तक नहीं बनाए जाते, शख्स ने सोशल मीडिया पर किया ये खुलासा
इस वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट जमीन तक नहीं बनाए जाते, शख्स ने सोशल मीडिया पर किया ये खुलासा
वायरल डेस्क. क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट्स में गेट पूरे क्यों नहीं बनाए जाते? क्याें गेट का निचला हिस्सा जमीन को नहीं छूता और खाली छोड़ दिया जाता है? इस सवाल का जवाब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दिया है, जो वायरल हो रहा है।
| Published : Feb 13 2023, 05:18 PM IST / Updated: Feb 13 2023, 05:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इस शख्स ने इसके पीछे एक नहीं कई कारण बताए हैं। @mattypstories नाम के यूजर ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सबसे पहला कारण है इमरजेंसी।
अगर टॉयलेट के अंदर किसी शख्स को कुछ हो जाता है, ऐसी परिस्थिति में गेट तोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं होता। इसी वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट इस तरह बनाए जाते हैं कि अगर अंदर मौजूद व्यक्ति को कुछ हो जाए तो ये क्लीनिंग स्टाफ को तुरंत पता चल जाता है और उसे तुरंत बाहर निकाला जा सके।
इस शख्स ने तीसरा कारण बताया कि पब्लिक टॉयलेट के गेट ऐसे बनाने पर सस्ते भी पड़ते हैं। हाफ कट की वजह से इनकी कीमत पूरे डोर के मुकाबले काफी कम हो जाती है।
टॉयलेट गेट को लेकर शेयर किए गए इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।