- Home
- Viral
- इस वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट जमीन तक नहीं बनाए जाते, शख्स ने सोशल मीडिया पर किया ये खुलासा
इस वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट जमीन तक नहीं बनाए जाते, शख्स ने सोशल मीडिया पर किया ये खुलासा
वायरल डेस्क. क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट्स में गेट पूरे क्यों नहीं बनाए जाते? क्याें गेट का निचला हिस्सा जमीन को नहीं छूता और खाली छोड़ दिया जाता है? इस सवाल का जवाब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दिया है, जो वायरल हो रहा है।
15

Image Credit : Getty
इस शख्स ने इसके पीछे एक नहीं कई कारण बताए हैं। @mattypstories नाम के यूजर ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सबसे पहला कारण है इमरजेंसी।
25
Image Credit : Getty
अगर टॉयलेट के अंदर किसी शख्स को कुछ हो जाता है, ऐसी परिस्थिति में गेट तोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं होता। इसी वजह से पब्लिक टॉयलेट के गेट इस तरह बनाए जाते हैं कि अगर अंदर मौजूद व्यक्ति को कुछ हो जाए तो ये क्लीनिंग स्टाफ को तुरंत पता चल जाता है और उसे तुरंत बाहर निकाला जा सके।
35
Image Credit : Getty
इस शख्स ने दूसरा कारण बताया कि साफ-सफाई की वजह से भी पब्लिक टॉयलेट के गेट ऐसे बनाए जाते हैं। दरअसल, पब्लिक टॉयलेट बहुत ज्यादा इस्तेमाल होते हैं और इसी वजह से गंदे भी ज्यादा होते हैं। इनकी लगातार और आसानी से सफाई हो सके इसके लिए ऐसे गेट बनाए जाते हैं कि सफाईकर्मी कई बार इन्हें बिना खोले भी साफ कर सकें।
45
Image Credit : Getty
इस शख्स ने तीसरा कारण बताया कि पब्लिक टॉयलेट के गेट ऐसे बनाने पर सस्ते भी पड़ते हैं। हाफ कट की वजह से इनकी कीमत पूरे डोर के मुकाबले काफी कम हो जाती है।
55
Image Credit : Getty
टॉयलेट गेट को लेकर शेयर किए गए इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
Latest Videos