सार
वायरल न्यूज, puncture problem solution । ट् व्हीलर में सबसे बड़ी तकलीफ पंक्चर की होती है, सुनसान जगह पर ट्यूब से हवा निकल जाए तो गाड़ी खींचना महंगा पड़ जाता है। लेकिन अब इस छोटी सी ट्रिक से आपको रिलीफ मिल सकती है। ट्यूब में वापस हवा भरने का जुगाड़ गाड़ी में ही मौजूद होता है, बस आपको एक छोटी नली की जरुरत होती है, जिसमें टायर से अटैच करने वाली क्लिप लगी हो। आजकल बाजार में ये हवा भरने वाला पाइप आसानी से मिल जाता है। इसे बस अपनी डिक्की में जरुर रखियेगा। फिर पंक्चर गाड़ी को खींचने की जरुरत नहीं होगी। कम से कम ये वहां तक तो पहुंची ही देगी, जहां आप पंक्चर बनवा सकें।
ये ट्रिक कर जाएगी काम
काफी दिनों से घर पर रखी बाइक या मोपेड के टायरों में अक्सर हवा निकल जाती है। ग्रामीण इलाकों में तो अक्सर ऐसा हो जाता है, दरअसल कंटीले झाड़ियों की वजह टायर-ट्यूब पंक्चर हो जाते हैं, फिर काफी दूर तक इस गाड़ी को पैदल ही ले जाना पड़ता है, इससे समय और शक्ति दोनों का नुकसान उठाना पड़ता है। कहीं जल्दी पहुंचना होतो लेट होना तय माना जाता है।
@Vikesh_Chabri एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया ये वीडियो कुछ हद तक आपकी परेशानी को हल कर सकता है, बशर्ते आपके पास वीडयो में दिखाई जाने वाली पाइप हो, इसकी मदद से बहुत ही आसानी से टायर में हवा भरी जा सकती है। ये युवक सबसे पहले टायर में पाइप की क्लिप फंसाता है, इसका बाद इसका दूसरा सिरा साइलेंसर में लगा देता है। अब ये लड़का गाड़ा चालू करके इसे रेस देता है। साइलेंसर से निकलने वाला धुआं टायर में चला जाता है। जिससे गाड़ी दौड़ने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि ये केवल एक ट्रिक जिसका इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन जल्द ही आपको मैकेनिक के पास पहुंचना होगा जो इसका सही तरीके से ट्रीटमेंट करेगा । ये बात भी ध्यान रखें कि टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है। ये दवाब झेलने में सक्षम होती है।
ये भी पढ़ें-