सार

राहुल गांधी ने कहा कि RSS BJP वालों के लिए नया शब्द है 'सत्ताग्रही'। हम सत्याग्रही हैं और वे सत्ता-ग्रही। वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि RSS BJP वालों के लिए नया शब्द है 'सत्ताग्रही'। हम ‘सत्याग्रही’ हैं और वे ‘सत्ता-ग्रही’। वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हालांकि, राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘कई दशकों तक आपकी सत्ता थी, आप लोग क्या कर रहे थे?’

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे किया ट्रोल

सहदेव सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘58 वर्ष देश पर एकछत्र राज करने वाले परिवार का युवराज 9 वर्ष सत्ता से बाहर होने की खीझ कुछ यूं निकाल रहा है। तुम्हारे दरबारी चरण चाटुकार तुम्हारी बातों में आकर मूर्ख बन सकते हैं देशवासियों को तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की असलियत पता है। 2024 में फिर से आएंगे तो मोदी जी ही।’

हीरा नाम के यूजर ने लिखा, विदेशी प्रोपगेंडा चलाने वालों के आगे झुकने वाले राहुल गांधी सत्ता के लिए तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देख ली, हिडेनबर्ग बीबीसी का प्रोपगेंडा भी चला लिया, मोदी जी के पिताजी पर अभ्रद टिप्पणी भी करवा ली, अभी और भी बहुत कुछ राहुल गांधी सत्ता के लिए करते देखे जा सकते हैं।

मनोज नाम के यूजर ने लिखा, बीजेपी-आरएसएस पर  ऊंगली उठाने से पहले आपको देखना चाहिए कि आपकी ओर कितनी ऊंगलियां हैं।

दीप्ति नाम की यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी-आरएसस की नहीं यह आप की पहली सच्चाई है।’

प्रसन्ना नाम के यूजर ने लिखा, ‘इनकी पार्टी 70 वर्ष सत्ता में रही और देश गर्त में पहुंचाया’।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…