सार
लाइव इंटरव्यू के दौरान रैपर अपनी जेब में हाथ डालता है और तभी गोली चलने की आवाज सुनाई देती है।
अक्सर इंटरव्यू के दौरान कई मज़ेदार वाकये होते हैं। लेकिन, ये सब हम वीडियो में नहीं देख पाते। वीडियो शेयर करने से पहले इन सबको एडिट कर दिया जाता है। लेकिन लाइव इंटरव्यू में ऐसा नहीं होता। वहाँ जो कुछ भी होता है वो सब ऑन एयर हो जाता है। पूरी दुनिया देखती है। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 46 साल के टेक्सास रैपर, रैपर 2 लो की पैंट की जेब से इंटरव्यू के दौरान गोली चल गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
'वन ऑन वन विद माइक डी' नाम के यूट्यूब शो के लिए दिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान ये घटना घटी। रैपर 2 लो अपने करियर और भविष्य की संगीत योजनाओं के बारे में बात करने आए थे। जब इंटरव्यूअर ने उनसे ज़िंदगी के चुनावों के बारे में पूछा, तो 2 लो अपनी पैंट की जेब में हाथ डालते दिखाई देते हैं। अगले ही पल जेब से गोली चल जाती है और पैंट में एक छेद हो जाता है। डरे हुए रैपर 2 लो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गोली की आवाज़ सुनने के बाद इंटरव्यूअर और कैमरामैन को कुछ नहीं हुआ, सब ठीक हैं ना, ऐसा पूछते सुना जा सकता है। नहीं, ऐसा कहते हुए सब एक-दूसरे को दिलासा देते हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, सभी ने रैपर 2 लो के इरादे पर सवाल उठाया। कई लोगों ने पूछा कि वो इंटरव्यू में बंदूक लेकर क्यों आए थे। एक दर्शक ने मज़ाक में लिखा कि ये एक धमाकेदार शुरुआत वाला इंटरव्यू था। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसने खुद को गोली नहीं मारी, गोली की दिशा कुछ और ही बता रही है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने रैपर की पैंट से आग निकलते हुए तस्वीरें शेयर कीं। 58 लाख लोग अब तक ये वीडियो देख चुके हैं।