सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर कोई अपने विचार खुल कर रख सकता है। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो या व्यक्ति कोई ना कोई कारनामा करके वायरल हो जाता है। ऐसे में अब केरल के दो मेडिकल स्टूडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर कोई अपने विचार खुल कर रख सकता है। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो या व्यक्ति कोई ना कोई कारनामा करके वायरल हो जाता है। ऐसे में अब केरल के दो मेडिकल स्टूडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक डांस चैलेंज करते हुए मजहबी नफरत के खिलाफ विरोध जताते नजर आ रहे हैं। उस चैलेंज का नाम 'Rasputin dance challenge' है। ऐसे में इस डांस वीडियो के वायरल होने की वजह के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

जैसा कि सभी इन दिनों जान रहे हैं कि कोरोना वायरस एक बार फिर से देशभर में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स और मेडिकल वर्कर्स इस लड़ाई के खिलाफ बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी बीच जानकी ओमकार और नवीन रजाक नाम के केरल के दो मेडिकल स्टूडेंट्स का डांस वीडियो वायरल हो गया, जिसके डांस स्टेप्स को पसंद तो किया गया मगर इनके नाम को नहीं, जिसके बाद ये चर्चा में आ गए। ये दोनों स्टूडेंट्स बोनी एम के 1978 के हिट सॉन्ग रसपुतिन पर डांस कर रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

वीडियो ने लिया धार्मिक टर्न

मेडिकल स्टूडेंट के वायरल हो रहे वीडियो ने धार्मिक मोड़ ले लिया है। दरअसल, 31 सेकंड का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब लोगों ने नवीन नाम सुना तब तक उसकी तारीफ करते रहे और जैसे ही नवीन के नाम के आगे रजाक जुड़ा तो लोगों के इसे देखना का नजरिया ही बदल गया। लोग इन्हें डांस जिहाद बताकर ट्रोल करने लगे। इसके बाद अब केरल के कई स्टूडेंट्स ने ऐसे ही वीडियोज बनाए और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनका ऐसे वीडियो बनाकर शेयर करने का मोटिव 'नफरत के खिलाफ' है। उन्होंने ये वीडियो शेयर इसे लव जिहाद बताने वालों को जवाब दिया है। 

Scroll to load tweet…