सार

भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन और रिहायशी इलाके में विशालकाय कोबरा निकलने से दहशत फैल गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

वायरल न्यूज, rishikesh railway station king cobra appearance । सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। वहीं कहीं साक्षात सामना हो जाए तो जान ही सूख जाती है। सापों में किंग कोबरा को बेहद खतरनाक माना जाता है, कहते हैं इसका काटा पानी नहीं मांगता है। वहीं ये पब्लिक प्लेस पर फन उठाए दिख जाए तो यहां मौजूद लोगों की क्या हालत होती है, इसे समझा जा सकता है। यहां हम आपको ऐसी दो घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जहां भीड़भाड़ वाले इलाके में कोबरा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर सांप को देख मची अफरा तफरी

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के एक हालिया वीडियो में दिखाया गया है। प्लेटफॉर्म पर एक छह फुट लंबा सांप निकला, जिससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री चौंक गए। इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस खौफनाक नजारे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी चिंता पैदा कर दी है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें कई पैसेंजर सांप को प्लेटफॉर्म पर रेंगते देख यहां वहां भाग रहे हैं। कई लोग अपना बैग छोड़कर सेफ साइड पहुंच गए। वहीं बैकग्राउंड में सांप से अलर्ट करने बारे में लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रहीं थीं । सांप की प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी ने यात्रियों को चौंका दिया, हालांकि इस वीडियो में दखा जा सकता है कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ।

 

 

12 फीट लंबा सांप देख खौफ में दिखे लोग

वहीं एक अन्य घटना में 12 फीट लंबा सांप रिहायशी इलाके में घुस गया । जिससे यहां दहशत फैल गई. रेस्क्यू टीम ने आकर इसे पेड़ पर ट्रिक लगाकर अपने कब्जे में किया । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक भयंकर सांप पेड़ पर चढ़ा हुआ है। इसे देखकर कोई भी खौफ खा सकता है। वहीं टीम ने पूरी सर्तकता से इसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया । 

 

View post on Instagram
 

 


दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, नेटीजन्स ने सांपों से अलर्ट की सलाह लोगों को दी है। वहीं सांप को रेस्क्यू करने वाली टीम को थैंक्स कहा है।  

ये भी पढ़ें - 

अयोध्या में 'चमत्कार' : क्या भगवान विष्णु ने गोकर्ण के रुप में लिया अवतार ?