सार

केरल के युवा फुटबॉलर मोहम्मद रिजवान की एक साधारण सी रील ने इंस्टाग्राम पर 55 करोड़ से ज़्यादा व्यूज बटोरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। झरने के पास फुटबॉल किक का ये वीडियो लोगों को क्यों इतना पसंद आ रहा है?

वायल न्यूज, rizwan instagram reel guinness record 55 crore views । फेसबुक फिर ट्विटर फिर व्हाट्सअप और अब इंस्टाग्राम ...सोशल मीडिया रूप बदल-बदलकर लोगों को अपनी तरफ खींचता रहता है। रील्स के लिए इंटरनेट यूजर्स बेहद क्रेजी होते हैं, कभी-कभी ऊल जुलूल हरकते करके भी व्यूज बटोरने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी- कभी सिंपल सी बात भी लोगों को क्लिक कर जाती है। दरअसल नेचुरल चीजें हमेशा से दर्शकों को लुभाती है। एक्टर कितनी भी कोशिश कर लें, वे जबतक नेचुरल एक्टिंग नहीं करते दर्शक उनसे जुड़ नहीं पाते हैं। कुछ ऐसा ही एक रील में दिखाई दिया, जिसमें एकदम सीधा-सपाट एक्ट हैं, इसमें कुछ भी बनावटी नहीं है। अब ये रील दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली रील बन गई है।

हर दिन बढ़ रहे रिजवान की रील्स के व्यूज

केरल के रिजवान ने रील्स के व्यूज में नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी एक बेहद सिंपल सी दिखने वाली रील ने 55 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। वही नेटीजन्स ने उम्मीद जताई है कि ये क्लिप जल्दी ही 600 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लेगी ।

हिमाचल के बर्फीले कैफे का जादू, हैरान करने वाली है अंदर की खूबसूरती

फुटबाल को लगाई किक के तरह उछल रहे व्यूज

मोहम्मद रिजवान बहुत यंग फुटबॉल प्लेयर हैं, एक दिन वे झरने के पास पिकनिक करने पहुंचे, अपने साथ पहला प्यार फुटबॉल भी ले गए थे, उन्होंने झरने के सामने एक फ्री किक लगाई...फुटबॉल उछलकर झरने से टकराती हुई चट्टान में फंस गई। रिजवान को इंतजार था कि उनकी फुटबॉल बहते हुए वापस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रील देखने में ऐसा कुछ विशेष नजर भी नहीं आता है। लेकिन एकदम नेचुरल रील लोगों को भा गई....दुनियाभर में इसे 55 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दखा है। वहीं गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से रिजवान को नए रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है।

 

View post on Instagram
 

 

पाकिस्तानी ठगों को उल्टा चकमा! एक शख्स का मज़ेदार वीडियो वायरल

रिजवान ने नवंबर 2023 में ये रील शेयर की थी, वे केरलामकुंदू वॉटरफॉल के पास फुटबॉल को किक मारते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके फ्रेंड ने रील शूट की है। जो अब भयंकर वायरल हो चुकी है।