सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वर और वधु पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो रही है।

वायरल न्यूज। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। फिलहाल एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है। आप सोच रहे हैं कि वीडियो में शादी समारोह को कोई खास दृश्य या कुछ अच्छा दिखाया गया होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वीडियो इस लिए वायरल हो रहा है कि इसमें वर-वधू पक्ष के जमकर मारपीट हुई है। दोनों तरफ से खूब कुर्सियां चली हैं। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

दोनों तरफ से चलीं कुर्सियां, लात-घूंसे
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट के साथ खूब कुर्सियां चली हैं। दोनों पक्ष को लेकर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट और लात-घूंसे चलने लगे। वीडियो लखनऊ के अमीनाबाद स्थित एक धर्मशाला का है जहां शादी समारोह का ये हंगामेदार वीडियो वायरल हो गया है।

पढ़ें कोर्ट रूम में ही नाराज पत्नी ने पति पर बरसाए थप्पड़ पर थप्पड़, video viral

शादी में मामूली बात पर झगड़ा
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में व्यवस्था को लेकर वर पक्ष बिग़ड़ गया। इसे लेकर वधू पक्ष ने पहले कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन फिर दूल्हन पक्ष के लोग भी अड़ गए। दोनों तरफ से बात बढ़ी तो हालात बेकाबू हो गए। 

सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर शादी समारोह में मारपीट के इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख रहे हैं औऱ शेयर भी कर रहे हैं। इससे पहले भी शादी में मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

देखें वीडियो

Scroll to load tweet…