सार

रूस के  एक स्टंटमैन का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक बेहद खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहा है। सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि लोग समझ ही नहीं पाते कि असल में हुआ क्या है। 

मास्को। इंटरनेट पर एक रूसी स्टंटमैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेज चल रही कार की छत पर है। कुछ देर बाद एक दूसरी खड़ी के दरवाजों से होते हुए वापस पहले वाली कार की छत पर पहुंच जाता है, जो बेहद तेज स्पीड में उस कार के नीचे गुजरती है। यह सब पलक झपकते इतनी तेजी से होता है, वीडियो को तीन-चार देखने के बाद ही असल माजरा समझ में आता है। 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर वायरल हॉग अकाउंट से पोस्ट हुआ है। इस हैरान करने वाले वीडियो में स्टंट को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। इस स्टंटमैन का नाम है एवगेनी चेबोतारेव। वह पहले भी ऐसे अनोखे स्टंट दिखा चुके हैं, जिन पर भरोसा करना मुश्किल होता है, मगर असल में यह उनके द्वारा किए गए कारनामे होते हैं। 

यह पूरा करतब इतनी तेजी से अंजाम दिया जाता है कि इसे समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर हुआ क्या और इसीलिए वीडियो क्लिप भी केवल दस सेकेंड की ही बन पाई, जिसमें इसे दोहराया भी गया है। इस वीडियो को कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जहां यूजर्स कह रहे कि इस शख्स को मौत का जरा भी भय नहीं है। एक यूजर ने मजाक में कहा, अब समझ आया कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा क्यों जिंदा रहती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, मैं दंग हूं कि इस आदमी ने बिना छुए उस पतले सी जगह को कैसे पार कर लिया। 

पहले भी कर चुका है स्टंट, यूजर ने पूछा- पहली से दूसरी कार में कब चढ़े 
एक यूजर ने कहा, मुझे लग रहा है कि इसने अपना पैर तोड़ लिया है। कुछ यूजर तो यह भी सवाल कर रहे हैं कि वह पहली कार से दूसरी कार में कब और कैसे चढ़ गया। इस शख्स के स्टंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस शख्स ने पहले भी स्टंट किए हैं और वे भी काफी चौंकाने वाले रहे हैं। हालांकि, भारत में स्टंट गैर कानूनी है और सड़कों पर ऐसा करने वालों को ट्रैफिक पुलिस अच्छा सबक सिखाती है। हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक द्वारा बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए का वीडियो पोस्ट किया। इसमें पुलिस ने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग  करने और तेज गाड़ी नहीं चलाने का आग्रह भी किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा