सार
कई यूजर्स ने एसबीआई की सभी सेवाएं बंद होने की शिकायत की। इसमें नेट बैंकिंग, योनो, मोबाइल एप और यूपीआई भी शामिल रहा। एक यूजर ने एसबीआई को टैग करते हुए लिखा, ‘आज लंच टाइम कबसे चल रहा है, कब खत्म होगा?’
वायरल डेस्क. मार्च क्लोजिंग और नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ बैंकों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी के साथ कई बैंकों के सर्वर भी फेल हो रहे हैं। ताजा मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है। दरअसल, एसबीआई का सर्वर डाउन होने की वजह से बैंकिंग ट्रांजेक्शन फेल होने लगे जिसके बाद हजारों एसबीआई ग्राहकों ने ट्विटर पर इसे लेकर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं।
एसबीआई की सारी सेवाएं बंद
कई यूजर्स ने एसबीआई की सभी सेवाएं बंद होने की शिकायत की। इसमें नेट बैंकिंग, योनो, मोबाइल एप और यूपीआई भी शामिल रहा। एक यूजर ने एसबीआई को टैग करते हुए लिखा, ‘आज लंच टाइम कबसे चल रहा है, कब खत्म होगा?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये क्लोजिंग की वजह से नहीं है, एसबीआई के सर्वर हर हफ्ते डाउन हो जाते हैं।’
एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं आएगी, एसबीआई सर्वर डाउन है।’
एक और यूजर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ लोग गांजा फूंकते दिख रहे हैं। इसपर युवक ने कैप्शन दिया, ‘ये है एसबीआई की टेक्निकल टीम’