- Home
- Viral
- Rose Day : ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, करोड़ों में है इस एक गुलाब की कीमत, Valentine's week के पहले दिन जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
Rose Day : ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, करोड़ों में है इस एक गुलाब की कीमत, Valentine's week के पहले दिन जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
ट्रेंडिंग डेस्क. प्यार का इजहार करने वालों के लिए आज वैलेंटाइंस वीक का पहला दिन यानी रोज डे है। प्रेमी-प्रेमिका इस दिन एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी गुलाब है जिसकी कीमत करोड़ों में है?
15

Image Credit : Getty
फोटो में दायीं ओर दिख रहा जूलियट रोज दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है। इसे खरीदने के बारे में सोचकर बड़े से बड़े रईसों के भी पसीने छूट जाते हैं।
25
Image Credit : Getty
एक वक्त पर इस गुलाब की कीमत 80 से 90 करोड़ रुपए के बीच रही है। अब जूलियट गुलाब कुछ हद तक इससे कम दाम का हो गया है।
35
Image Credit : Getty
ये गुलाब बेहद दुर्लभ है और बहुत ही ज्यादा मुश्किल से उगाया जाता है।
45
Image Credit : Getty
इस गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों को मिलाकर इस नई प्रजाति को जन्म दिया था।
55
Image Credit : Getty
पोलन नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Ausleap नामक इस दुर्लभ प्रजाति को बनाने में डेविड ऑस्टिन को 15 साल का वक्त लग गया था। 2006 में उन्होंने इस गुलाब को 10 मिलियन पाउंड यानी उस वक्त 90 करोड़ रुपए में बेचा था।
Latest Videos