सार

यह घटना 16 साल पहले 18 जनवरी 2005 की है। टीचर ने आठ साल के एक छात्र अल अमीन को अन्य बच्चों से बात करने पर गुस्सा होकर पेन फेंक कर मारा था।

तिरुवनन्तपुरम. केरल में एक रिटायर्ड स्कूल टीचर को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई। उनपर तीसरी में पढ़ने वाले छात्र पर पेन फेंकने का दोषी साबित हुआ है। दरअसल, पेन छात्र की बायीं आंख में लगी और उसने वह आंख खराब हो गई। अब वह छात्र उस आंख से देख नहीं पाता है। कोर्ट ने टीचर को जेल की सजा सुनाने के अलावा 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अगर टीचर ने जुर्माना नहीं भरा तो 3 महीने की सजा बढ़ जाएगी।

16 साल पहले की घटना है, अब मिली सजा
तिरुवनंतपुरम में पोक्सो कोर्ट  ने रिटायर्ड स्कूल टीचर शेरिफा शाहजहां पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं भरने पर तीन महीने और जेल की सजा भुगतनी होगी। यह घटना 16 साल पहले 18 जनवरी 2005 की है। टीचर ने आठ साल के एक छात्र अल अमीन को अन्य बच्चों से बात करने पर गुस्सा होकर पेन फेंक कर मारा था। पेन ने बच्चे की बायीं आंख में छेद कर दिया। उसकी आंखों की रोशनी चली गई। अल अमीन की तीन सर्जरी हुई, लेकिन उनकी आंखों की रोशनी वापस नहीं आई।

6 महीने के लिए किया गया था सस्पेंड
घटना के बाद अल अमीन के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और शेरिफा शाहजहां को छह महीने के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया गया। हालांकि, निलंबन के केवल एक महीने के बाद वह फिर से स्कूल में पढ़ाने के लिए आने लगी। कोर्ट में टीचर के खिलाफ तर्क दिया गया कि वह एक क्रूर घटना थी। वकील ने कहा कि ये अपराध समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है इसलिए कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

YouTube video player

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब