सार

सिक्किम में 20 अगस्त को एक बड़े भूस्खलन ने NHPC की बिल्डिंग और पावर स्टेशन को तबाह कर दिया। वायरल वीडियो में भारी चट्टानें और मलबा सब कुछ नष्ट करते दिख रहे हैं, जिससे पावर सप्लाई भी प्रभावित हुई है।

वायरल न्यूज,  Landslide Viral Video : सिक्किम के बालूतार में 20 अगस्त को बड़ा भूस्खलन ( Landslide Viral Video ) हुआ है । नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) की बिल्डिंग भी इसकी चपेट आ गई है। इसका वीडियो भी वयरल हो रहा है। जिसमें बड़ी भारी चट्टान और उसके साथ मलबा बिल्डिंग और उसके आसपास बने पावर स्टेशन को तबाह करता दिख रहा है। बैक ग्राउंड में लड़कियों को चीखने - चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं। तीस्ता स्टेज 5 डैम के नजदीक बना पावर स्टेशन इस भूस्खलन में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे पावर सप्लाई भी प्रभावित हुई है। लैंड स्लइड में पावर प्लांट का ज्यादातर हिस्सा मलबे में दब गया। इसका फुटेज बेहद भयावह है।

 

 

 

बाह हुआ 510 मेगावाट का पावर प्लान्ट

मंगलवार को East Sikkim के सिंगताम के दीपू दारा के पास बालूतार में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है। पहाड़ का मलबा गिरने से 510 मेगावाट का पावर स्टेशन नेस्तनाबूत हो गया। यहां बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर मिट्टी खिसकने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि इतना बड़ा पहाड़ टूटने और पावर स्टेशन पर गिरने की ये इस सीजन में पहली घटना है। इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की इंफॉर्मेशन नहीं हैं। हालांकि मलबा हटने का बाद ही इस बारे में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन दी जा सकती है।

नेटीजन्स ने की लोगों की कुशलता की कामना
@power_corridors के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए । ज्यादातर यूजर्स ने सभी के कुशल मंगल की कामना की है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के दौरान तमाम सावधानियां रखने की अपील लोगों से की है। 

ये भी पढ़ें- 

'लुट गए हम OLA लेकर', इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के खिलाफ चौंका देगा ये वीडियो