सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप चप्पल लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप एक घर के आंगन में घुसता है और वहाँ रखी एक चप्पल को मुंह में दबाकर भाग जाता है। लोग सांप को 'चप्पल चोर' कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी सांप का वीडियो देखने को मिल जाता है। कुछ लोगों को सांपों के वीडियो देखना बिलकुल पसंद नहीं होता, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सांपों के वीडियो देखने में बड़ा कौतूहल होता है। यही वजह है कि आए दिन सांपों के इतने सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खैर, इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप चप्पल लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। 

इस वीडियो को दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सांप को 'चप्पल चोर' का नाम दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप एक घर के आंगन में घुसता है और वहाँ रखी एक चप्पल को मुंह में दबाकर भाग जाता है। इतनी बड़ी चप्पल का सांप क्या करेगा, यह सोच ही रहे होते हैं कि सांप चप्पल मुंह में दबाए तेज़ी से रेंगता हुआ चला जाता है। 

वीडियो में एक महिला की आवाज़ भी सुनी जा सकती है जो कह रही है कि सांप चप्पल लेकर भाग गया। वीडियो में सांप को चप्पल लेकर झाड़ियों में घुसते तक दिखाया गया है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं। हालाँकि, कुछ लोगों ने इस पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की है। 

एक यूजर ने कमेंट किया कि हो सकता है कि चप्पल सांप के दांतों में फंस गई हो। अगर उसे वहाँ से नहीं निकाला गया तो सांप की मौत भी हो सकती है।