सार

साउथ अफ्रीका के जंगल में एक हिप्पो ने शेरों के झुंड को चुनौती दी, लेकिन जल्द ही उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। देखें वीडियो।

ट्रेंडिंग डेस्क, South Africa Lubyelubye Pride hippo lion Fight । जंगल का नियम है जो डर गया समझो मर गया। मुकाबला करने वाला ही अपनी जान बचा पाता है। एक वीडियो में ये बात की कंफर्मेशन मिलती है। साउथ अफ़्रीका में लुबयेलुबे प्राइड ( Lubyelubye pride in South Africa ) में एक हिप्पो ( hippopotamus ) अकेला ही पांच शेर- शेरनी से उलझ गया । इसके बाद जो हुआ उसके बारे में इस विशालकाय जानवर ने सोचा भी नहीं था।

शेरों के झुंड से से उलझ गया hippopotamus

यदि आप वाइल्ड लाइफ में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये समझना जरुरी है कि जंगल मे कभी भी पांसा पलट जाता है। जो एक समय भारी दिख रहा होता है, एक चूक से वो जमीन पर आ जाता है। साउथ अफ्रीका लुबयेलुबे प्राइड में हिप्पो और शेर- शेरनियों के बीच की जंग ये सीख देती है कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।

शेरों ने सिखाया हिप्पो को सबक

आम तौर पर शेर हो या शेरनी अपने से भीमकाय शरीर वाले प्राणी से नहीं उलझते हैं। लेकिन यहां तो शाकाहारी हिप्पो ने आसपास हिंसक जीवों को देखकर अपना आपा खो दिया । उसने शेरनियों के एक झुंड को अपने इलाके से खदड़ने की कोशिश की । शुरुआत में तो हिप्पो के अग्रेसिव होने पर जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर झुंड में होने के बावजूद इधर-उधर भागते रहे। इसके बाद जब हिप्पो ने अपना रवैया नहीं छोड़ा तो शेरों ने भी उससे मुकाबले का मूड बना ही लिया । इसके बाद तो एक शेरनी हिप्पो पर सवार ही हो गई। इससे वो घबरा गया और लड़ाई से पीछे हट गया।

 

YouTube video player

जंगल की असली फाइट का बनाया वीडियो
वाइल्ड लाइफ में इंटरेस्ट रखने वाले कुछ टूरिस्ट ने इस पूरी घटना को वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।