तेज लहरों की वजह से सामने से आ रही स्पीड बोट का चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और बोट सीधे महिला की बोट से टकराते ही कई फीट उछल जाती है।
वायरल डेस्क. नजर हटी, दुर्घटना घटी…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे। दरअसल, एक महिला समुद्र किनारे स्पीड बोट पर फोटो खिंचवाने में इतनी खो जाती है कि उसे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्पीड बोट नजर नहीं आती और तभी दोनों स्पीड बोट की जोरदार टक्कर होती है।
हवा में उछली स्पीड बोट
तेज लहरों की वजह से सामने से आ रही स्पीड बोट का चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और बोट सीधे महिला की बोट से टकराते ही कई फीट उछल जाती है। आगे क्या हुआ, ये इस वीडियो में नहीं है। इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 31 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…
Scroll to load tweet…
