- Home
- Viral
- 9 साल की उम्र में इतना बढ़ गया था वजन और शरीर कि न तो बाथरूम में घुस पाता था न कार में, फिर ऐसे बदल डाली पूरी जिंदगी
9 साल की उम्र में इतना बढ़ गया था वजन और शरीर कि न तो बाथरूम में घुस पाता था न कार में, फिर ऐसे बदल डाली पूरी जिंदगी
वायरल डेस्क. दुनिया के सबसे मोटे लड़के के नाम से जाने जाने वाले आर्या परमाना की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कभी 9 साल की उम्र में 190 kg के रहे इस लड़के ने सख्त डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत इतना वजन कम कर लिया कि अब इसे पहचानना मुश्किल है।

16 साल के आर्या परमाना को अब देखकर लोग हैंडसम कहते हैं। ये सब संभव हुआ उनके फिटनेस ट्रेनर और जानेमाने बॉडी बिल्डर एडी राय की बदौलत।
पहले इंडोनेशिया के इस लड़के की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि ये घर के बाथरूम में भी नहीं समा पाता था। उसके नहाने के लिए घर वालों ने कच्चा स्विमिंग पूल बनवाया था। उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए भी घर वालों को लोडिंग ऑटो बुलवाना पड़ता था क्योंकि वह कार में भी नहीं समा पाता था।
53 साल के फिटनेस ट्रेनर और 3 बार नेचुरल वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के विजेता एडी भी इंडोनेशिया से हैं। उन्होंने बताया कि वे आर्या से सबसे पहली बार तब मिले जब उन्हें बहुत ज्यादा वजन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था।
एडी ने आर्या के पिता से चर्चा की और यही से इस बच्चे की वेट लॉस जर्नी शुरू हुई। फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि उस वक्त आर्या प्रतिदिन 7 हजार कैलोरी खाना खा रहा था। वो वीडियो गेम खेलते हुए 25 कप कोल्ड्रिंक,6 पैकेट इंस्टेंट नूडल्स ऐसे ही डकार जाता था।
बाद में आर्या की डाइट में बहुत से बदलाव किए गए। उसे फास्ट फूड से दूर रखकर घर का खाना दिया जाने लगा। वहीं फिटनेस ट्रेनर ने धीरे-धीरे वीडियो गेम की जगह उसे आउटडोर एक्सरसाइज कराना शुरू किया, जिसके बाद आर्या का सख्त फिटनेस ट्रेनिंग दी गई।
तकरीबन 3 साल में आर्या का वजन 100 किलो कम हो गया। अब वे महज 90 किलो के हैं और पहले से काफी फिट हैं। उन्हें आज देखकर लोग यकीन नहीं कर पाते कि ये वही आर्या है जो कभी कार में भी फिट नहीं होता था।
यह भी पढ़ें : 60 साल की महिला को लगा बॉडी बिल्डिंग का ऐसा चस्का कि देखते रह गए लोग, 2 साल में बन गई प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News