सार

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक छात्र को टीचर ने शेक्‍सप‍ियर के एक नाटक ट्वेल्थ नाइट पर निबंध लिखने के लिए दिया। यहां स्टूडेंट ने चतुराई दिखाते हुए Chat GPT का इस्तेमाल कर लिया।

वायरल डेस्क. चैट जीपीटी (Chat Gpt) के आते ही आर्टिर्फिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में तहलका मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि ऐसा कोई काम नहीं है जो चैट जीपीटी नहीं कर सकता। किसी भी चीज का जवाब चाहिए हो, जानकारी चाहिए हो, कॉपी लिखना हो या निबंध, ये चैट बॉट हर चीज यूजर के लिए चंद सेकंड में कर देता है। वहीं अब इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का लोग गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। हाल ही में एक छात्र ने चैट जीपीटी की मदद से स्कूल का असाइनमेंट लिखवा लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि, छात्र की चतुराई टीचर के सामने नहीं चली…

टीचर के सामने नहीं चली होशयारी

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक छात्र को टीचर ने शेक्‍सप‍ियर के एक नाटक ट्वेल्थ नाइट पर निबंध लिखने के लिए दिया। यहां स्टूडेंट ने चतुराई दिखाते हुए Chat GPT का इस्तेमाल कर लिया। उसने चैट जीपीटी से निबंध लिखवाने के बाद बिना एडिट किए असाइनमेंट टीचर को सब्मिट कर दिया। टीचर ने जैसे ही असाइनमेंट पढ़ा छात्र की सारी होशयारी धरी रह गई।

इस तरह पकड़ा गया छात्र

छात्र का असाइनमेंट पढ़ते ही टीचर ने उसपर रिमार्क में Chat Gpt लिख दिया और कहा कि इस असाइनमेंट को दोबरा खुद लिखें। दरअसल, छात्र ने जल्दबाजी में यह नहीं पढ़ा था कि चैटजीपीटी ने उसके लिए निबंध लिखने से पहले एक कॉशन मैसेज लिखा था। इस मैसेज में लिखा था, ' माफ करें पर बतौर एक AI मॉडल मैं आपके लिए निबंध नहीं लिख सकता पर मैं आपको यह जरूर बता सकता हूं कि यह निबंध किस तरह लिखा जाए।

यह भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ रहे बच्चे के ऊपर से निकल गया हार्वेस्टर, लेकिन हो गया चमत्कार, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…