सार

लाइफ में एक बार शादी करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. शादी करो, हनीमून मनाओ और बोर होने पर तलाक ले लो. अगर जेब में पैसा है तो साल भर के लिए अस्थायी पत्नी भी रख सकते हैं. 
 

भारत (India) में एक ही शादी करने के लिए लड़कों को दुल्हन (bride) नहीं मिलती. लेकिन इस देश में जाओ तो सबको शादी हो सकती है. कुछ दिन लाइफ एन्जॉय करो और फिर तलाक लेकर अपने घर वापस आ जाओ. अकेले घूमने जाने वाले लोग जब दूसरों को उनके पार्टनर के साथ देखते हैं तो उनके मन में जलन होती है. उन्हें लगता है कि काश उनके साथ भी कोई होता. अगर आप भी ये लाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं तो इंडोनेशिया जाइए. वहाँ आपको शादी के लिए लड़की मिल जाएगी. आपका ट्रिप खत्म होने के बाद आप उसे तलाक देकर वापस आ सकते हैं. बस इतना याद रखना कि ये मुफ्त में नहीं मिलेगा. 

इंडोनेशिया (Indonesia) में इस शादी को प्लेजर मैरिज (Pleasure Marriage) कहते हैं. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इस खुशी की शादी का कॉन्सेप्ट बहुत प्रचलित है. इंडोनेशिया में यह एक बड़ा उद्योग बनता जा रहा है. पैसे कमाने के लिए महिलाएं इस धंधे में उतर रही हैं. 

 

इंडोनेशिया के गांवों में रहने वाली महिलाएं इस धंधे को अपना रही हैं. कुछ मजबूरी में तो कुछ पैसों के लिए ये काम कर रही हैं. अगर आप इंडोनेशिया जाते हैं और आपको पत्नी चाहिए तो आपको ब्रोकर से संपर्क करना होगा. वो आपको कुछ लड़कियां दिखाएगा. आपको जो पसंद आए, उसके साथ शादी कर लो. आप उसके साथ कितने दिन रहेंगे, इसी हिसाब से कीमत तय होगी. आखिर में आप उसे तलाक देकर अपने घर वापस आ सकते हैं.

यहाँ कई महिलाओं ने 15-20 शादियाँ की हैं. इंडोनेशिया में इस हैप्पी मैरिज पर रोक है. लेकिन कोई सख्त कानून नहीं है. इसलिए ये धंधा तेजी से बढ़ रहा है. एक महिला ने अपनी कहानी मीडिया को बताई. 

 

नाम बदला गया है, कहया 17 साल की उम्र में ही इस धंधे में आ गई थी. अब तक उसकी 15 शादियाँ हो चुकी हैं. 13 साल की उम्र में उसकी शादी उसके बचपन के दोस्त से हुई थी. एक बच्ची की माँ कहया. 17 साल की उम्र में कहया के दादा-दादी को एक विदेशी मिला जो दुल्हन ढूंढ रहा था. उन्होंने उससे शादी करने के लिए कहया पर दबाव डाला. पैसे देखकर लड़की मान गई. सऊदी अरब का वो शख्स 580 डॉलर यानी करीब 70 हजार रुपये दिया. जब तक वो इंडोनेशिया में रहा, तब तक वो उसकी पत्नी रही. लेकिन ये बात पता चलने पर कहया के पति ने उसे तलाक दे दिया. बच्ची के साथ जिंदगी बिताने के लिए मजबूर कहया ने फुल टाइम ये धंधा अपना लिया. कहया ने बताया कि सऊदी अरब के उस शख्स के साथ बिताए दिन बहुत डरावने थे. वो उसे सऊदी अरब ले गया था. वहाँ कहया की जिंदगी नर्क बन गई थी. किसी तरह वहाँ से भागकर आई. उसके बाद उसने 14 लोगों से शादी की और तलाक ले लिया. उन्हें महीने के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं.