सार

स्कॉटिश प्रिजन सर्विस के द्वारा पैरिस को एक सर्जन से मिलवाया जा चुका है पर डॉक्टर के मुताबिक उसने जो अपराध किया है वह सेक्स चेंज की अनुमति में बाधा डाल सकता है।

वायरल डेस्क एक 45 वर्षीय शख्स की हत्या के मामले में उम्र कैद काट रहे एक ट्रांसजेंडर ने सेक्स चेंज की अपील की है। इस ट्रांसजेंडर ने मीडिया के माध्यम से कहा कि उसे सरकार की ओर से मिलने वाले सेक्स चेंज फंड से लिंग परिवर्तन कराना है। पैरिस ग्रीन ने सेक्स चेंज के पीछे की एक अजीबोगरीब कहानी भी बताई है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पैरिस ग्रीन को 2013 में 45 साल के रॉबर्ट शैंकलेंड की हत्या के मामले में उम्र कैद हुई थी। पीटर (अब पैरिस) बचपन से ही महिला बनना चाहता था और लगातार महिलाओं के हॉर्मोन्स वाली दवा ले रहा था। जेल में बंद होने के बाद उसे एहसास हुआ कि उसे अब पूरी तरह से सेक्स चेंज करा लेना चाहिए। पैरिस ने बताया कि उसे जेल में मर्दों के बीच नहाना पड़ता और उसके प्राइवेट पार्ट्स की वजह से उसे अन्य कैदी अजीब ढंग से देखते हैं। इसी बात का हवाला देते हुए पैरिस ने सेक्स चेंज की अपील की है।

अनोखा होगा सेक्स चेंज का ये मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पैरिस को सरकार की ओर से सक्स चेंज कराने की अनुमति मिल जाती है तो ब्रिटेन में जेल रहकर सेक्स चेंज कराने का ये पहला मामला होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पैरिस को हत्या के मामले में उम्रकैद हुई है इसी वजह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उसकी अनुमति पर विचार किया जाएगा। इस पर पैरिस ने कहा कि मेरे अपराध को देखते हुए कई लोग कहेंगे कि मैं सेक्स चेंज डिजर्व नहीं करती पर मुझे लगता है कि मुझे कम से कम पूरी तरह वो इंसान बनने का अधिकार है जो मैं होना चाहती थी।

अनुमति मिलने में हो सकती है मुश्किल

स्कॉटिश प्रिजन सर्विस के द्वारा पैरिस को एक सर्जन से मिलवाया जा चुका है पर डॉक्टर के मुताबिक उसने जो अपराध किया है वह सेक्स चेंज की अनुमति में बाधा डाल सकता है। पैरिस को फिलहाल 8 वर्ष की सजा और काटनी है। 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…