सार
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर को क्रिकेट के अलावा एक्टिंग का शौक है। भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने साल 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गैंगेस्टर' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
वायरल डेस्क : रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से फेमस पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को क्रिकेट के अलावा एक्टिंग से भी काफी प्यार है। साल 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' (Gangster) को लेकर पाक पेसर ने दावा किया है कि उन्हें इस फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ था लेकिन किसी कारण से वे इस फिल्म को साइन नहीं कर सके थे। शोएब अख्तर का कहना है कि 'क्राइम-ड्रामा बेस्ड 'गैंगस्टर' में मुख्य भूमिका के लिए फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट ने उनसे संपर्क किया था।' बता दें इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत, शाइनी आहूजा जैसे कलाकार हैं।
18 साल बाद शोएब अख्तर का खुलासा
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने दावा करते हुए कहा, 'बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में लीड के लिए महेश भट्ट ने मुझसे बात की थी।' पिछले साल की ही बात है, जब शोएब अख्तर ने अपनी बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस : रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स' को लेकर भी बड़ी बात कही थी, हालांकि यह फिल्म कब तक आएगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
शोएब अख्तर की पाकिस्तान के अलावा भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत-पाक के बीच मैच में शोएब की बॉलिंग काफी चर्चाओं में रहती थी। शोएब अख्तर के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैंस ने अपने रिएक्शन में कहा- 'भाई क्या फेंकते हो यार', वहीं, दूसरे ने लिखा है कि बॉलीवुड में लीड रोल के लिए 'कभी अपना मुंह देखा है क्या', वहीं, एक और यूजर ने लिखा है- 'कहां बॉलीवुड कहां गंगू तेली'..
इसे भी पढ़ें
भारत के सामने ऐसी हो गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत, वीडियो देखर क्रेजी हुए क्रिकेट लवर्स