सार

टोको का नया इंटरव्यू सामने आ रहा है। इसमें वह उन सभी लोगों की तारीफ कर रहा है, जिसने उसके इस फैसले की सराहना की। इस इंटरव्यू में टोको ने कहा- 'मैं कुछ बदलाव चाहता था। जब भी मैं कुत्ते वाला सूट पहनता हूं तो मुझे खुशी होती है।'

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया में कई अजीबो गरीब वाकया होता है, जो हैरान करके रख देता है। ऐसा ही कुछ हुआ जापान (Japan) में जहां लाखों रुपए खर्च कर एक इंसान कुत्ता (Japanese Man Becomes Dog) बन गया। इसका नाम टोको है। उसने अपने लिए 14,000 डॉलर यानी कुल 12 लाख रुपए से ज्यादा का स्पेशल कॉस्ट्यूम भी बनवाया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स के बारें में कहा जा रहा है कि वह कुत्ते की तरह अपना जीवन बिताना चाहता था। हालांकि, कुत्ता बनने वाले जापानी शख्स का दावा है कि उसके बारे में गलत जानकारी फैलाई गई है। वह हफ्ते में एक दिन कुत्ते वाला कपड़ा पहनता है, वो भी सिर्फ तब जब घर पर रहता है। उसके इस फैसले पर कई लोग हैरान हैं।

कुत्ता बने इंसान का इंटरव्यू

टोको का नया इंटरव्यू सामने आ रहा है। इसमें वह उन सभी लोगों की तारीफ कर रहा है, जिसने उसके इस फैसले की सराहना की। इस इंटरव्यू में टोको ने कहा- 'मैं कुछ बदलाव चाहता था। जब भी मैं कुत्ते वाला सूट पहनता हूं तो मुझे खुशी होती है। अब मैं खुश हूं, क्योंकि मेरा सपना सच हुआ है।' अपने इंटरव्यू में टोको ने यह भी दावा किया कि यूट्यूब चैनल पर उसे बड़ी संख्या में लोग प्रेरित कर रहे हैं। उसका दावा है कि कई लोग उसकी तरह बनना चाहते हैं। उसे अपने फैसले पर खुशी है। उसका कहना है कि 'मुझे कई लोगों का मैसेज मिल रहा है कि वे भी ऐसा ही करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो मुझे देखने को मिलेगा कि मेरे जैसे और लोग भी हैं।'

 

 

थेरियन की कैटेगरी में आ सकता है शख्स

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि टोको ही नहीं कई लोग इस तरह की सोच रखते हैं। यह काफी बड़ा समूह हो सकता है। उनका मानना है कि यह जापानी व्यक्ति 'थेरियन' भी हो सकता है। थेरियन एक गैर-मानव पशु प्रजाति के तौर पर पहचान रखता है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि थेरियन को फ्यूरी के साथ भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें कभी-कभी जानवरों की पोशाक पहनने में खुशी मिलती है। मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि थेरियन यह मान सकते हैं कि वे किसी जानवर, जैसे बिल्ली या कुत्ते की आत्मा हैं, जिन्होंने मानव शरीर में पुनर्जन्म लिया है।

इसे भी पढ़ें

वायरल मीम डॉग चीम्स की थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान अचानक मौत से इंटरनेट पर शोक की लहर