सार

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गेस्ट को खाने में किस तरह के मशरूम परोसे गए थे। पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने सास-ससुर को खाने पर बुलाया था। 

ट्रेंडिंग डेस्क : ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मशरूम की वजह से तीन लोगों की मौत होने से कई तरह की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई हैं। बहू ने अपने सास-ससुर और ननद को खाने पर बुलाया था। कहा जा रहा है कि मशरूम से कोई डिश तैयार किया था। इस डिश को खाने के बाद तीनों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में घर में मौजूद बच्चे और वह महिला बीमार नहीं हुई। पुलिस इस पूरे ही मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

विक्टोरिया राज्य में शनिवार, 29 जुलाई की दोपहर को पैटरसन नाम की महिला ने अपने से अलग रह रहे सास-ससुर डॉन और गेल पैटरसन को खाने पर घर बुलाया। उनके साथ ननद और उसका पति भी आया था। महिला की शादी डॉन और गेल के बेटे साइमन से हुई थी। दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे। सास-ससुर के लिए उसने खाने में मशरूम से बना बीफ वेलिंग्टन बनाया था। इसे खाने के बाद रात में सभी की हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान तीन की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है। सोमवार को पुलिस पूछताछ में इन मौतों के रहस्य खुलना शुरू हुआ और महिला ने बताया कि उसने गलती से बीफ वेलिंग्टन डिश में जहरीला कवक डाल दिया था।

महिला ने खुद नहीं खाया था खाना

पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि उस महिला ने खाना तो बनाया लेकिन शायद खुद नहीं खाया, इस वजह से वह बीमार नहीं हुई। पुलिस इस पूरे मामले में उसे संदिग्ध मान रही है। लियोनगाथा शहर की यह पूरी घटना है। घर के बाहर मीडिया से बातचीत में उस संदिग्ध महिला ने कहा- 'मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ। मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं। उनके जाने का सबसे ज्यादा दुख मुझे है।' सोमवार को उसने बताया कि उसने अनजाने में एक किराने की दुकान से मशरूम लेकर आई थी लेकिन उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। उसे दुख है कि उसने जिन प्रियजनों को खाना खिलाया, उसकी वजह से उनकी मौत हुई।

किस तरह के मशरूम परोसे गए

विक्टोरिया पुलिस के इंस्पेक्टर डीन थॉमस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गेस्ट को खाने में किस तरह के मशरूम परोसे गए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने सास-ससुर जिनकी उम्र 70 साल के करीब थी, उन्हें खाने पर बुलाया था। इस खाने पर गेल पैटरसन की 66 साल की बहन हीथर विल्किंसन भी आई थी, उसकी भी मौत हो गई है। महिला का पति इयान विल्किंसन की हालत गंभीर बनी हुई है।

न महिला बीमार, न उसके बच्चे

पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त खाना चल रहा था महिला के बच्चे भी घर पर थे लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया था। महिला भी पूरी तरह सुरक्षित है। इस वजह से वह संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस ने उसके घर से कुछ सैंपल इकट्ठा किए हैं। इस आधार पर जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें

एयरफोर्स जवान को तड़पाकर मौत देने हर दिन कॉफी में जहर देती थी बीवी, और फिर एक दिन...