सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अमेरिका के साउथ कैरोलिना के हिल्टन हेड आइलैंड में रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो को हाल ही भारतीय राजस्व विभाग के अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और शानदार कैप्शन लिखा है।

ट्रेंडिंग न्यूज : कहावत तो सुनी ही होगी.. 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोए'..इस वीडियो को देखकर आप को कुछ ऐसा ही लगेगा। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो (Viral Video) आपको हैरानी में तो डालेगा ही साथ ही सच्चे सर्वाइवर की कहानी भी बताएगा। आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में। चलिए हम आपको बताते हैं। अच्छा आप ही बताइए अगर आपका सामना मगरमच्छ (Alligator) से हो जाए तो क्या होगा। पसीने छूट जाएंगे, कुछ ऐसा ही हाल हुआ कछुए (Turtle) का जब वह मगरमच्छ के जबड़े तक पहुंच गया लेकिन फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला। 

हैरान कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो (Viral Video) को अमेरिका के साउथ कैरोलिना के हिल्टन हेड आइलैंड में रिकॉर्ड किया गया था। यू्ट्यूब पर वायरल इस वीडियो को तीन साल पहले रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो को हाल ही भारतीय राजस्व विभाग के अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'अगर आपको दुनिया में बचे रहना है तो फिर आपकी स्किन और दिमाग को बेहद मजबूत होना चाहिए। अगर आप उन्हें मौका न दें तो आपको कोई तोड़ नहीं सकता।'

View post on Instagram

कछुए की इस तरह बची जान
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ आराम से घास पर लेटा आराम कर रहा था, तभी वहां एक कछुआ पहुंच गया। मगरमच्छ ने कछुए पर मौका पाते ही हमला किया और उसे निगलने को तैयार हो गया था लेकिन कछुए ने हार नहीं मानी है लाइफ को बचाने की जद्दोजहद करता रहा। आखिरकरा वह मौत के मुंह से बाहर ही निकल आया।

इसे भी पढ़ें
एक्शन रोमांस का ऐसा सीन नहीं देखा होगा, फिल्मी स्टाइल में बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से चिपकी लड़की, Video

Video : इस लड़के का 'गुटखा' डांस देख माइकल जैक्सन को भी भूल जाएंगे, मजेदार है वीडियो