सार
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैमिला डो रोसारियो के काफी फॉलोअर्स हैं। अपने पति के साथ 'पेरेंटिंग एग्रीमेंट' को लेकर कैमिला को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कैमिला की मांग है कि गर्भावस्था और बच्चों की परवरिश के दौरान होने वाली चुनौतियों के लिए उनके पति उन्हें मुआवजा दें। वह इसे 'महिला टैक्स' कहती हैं।
कैमिला के अनुसार, उनके पति हर दो हफ्ते में उन्हें 9000 रुपये देते हैं। यानी, सालाना लगभग 2,63,783 रुपये। कैमिला कहती हैं कि वह इस पैसे को अपने नाखूनों की देखभाल समेत अपनी ज़रूरतों पर खर्च करती हैं। महीने में एक बार होने वाला मासिक धर्म, दो गर्भधारणाएँ, दोनों सिजेरियन से हुईं। ज़्यादातर दिन उन्हें उल्टियाँ हुईं। कैमिला का कहना है कि यह टैक्स इन सबके लिए मुआवजा है।
कैमिला कहती हैं कि उन्हें यह बता पाना मुश्किल है कि मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने से उन्हें कितनी खुशी मिलती है। उनका कहना है कि इससे उन्हें मासिक धर्म के दर्द से निपटने में मदद मिलती है।
बहरहाल, उनका पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह थोड़ा ज़्यादा हो गया। पति-पत्नी के बीच इस तरह के समझौते की क्या ज़रूरत है? इसके जवाब में कैमिला ने कहा कि असल में यह उनके पति का आइडिया था।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कैमिला ने कुछ गलत नहीं किया है। अक्सर महिलाओं के कामों को त्याग बताकर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। कुछ लोगों ने कहा कि जागरूकता के लिए इस तरह पैसे लेना अच्छी बात है।