सार
सोशल मीडिया पर एक गौरेया का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्यास और गर्मी से बेहाल है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन का असर वास्तविक तौर पर दिख रहा है। हम सब इसके विनाशकारी प्रभाव से जूझ रहे हैं। इस भीषण गर्मी से सिर्फ इंसान हीं नहीं पशु और पक्षी भी बेहाल हैं। उनके रहने के लिए पेड़ खत्म हो चुके हैं। जंगलों में आग लगी है। नदियां और तालाब सूख रहे हैं, जिससे उनके सामने पानी का संकट भी खड़ा है।
ऐसे में प्यास से व्याकुल एक गौरेया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्मी से परेशान और प्यास से व्याकुल गौरेया बीच सड़क पर इधर-उधर बेसुध सी हो रही है। धूप तेज है और बीच सड़क बेहद तप रही है। एक आदमी बोतल के ढक्कन में पानी रखकर उसे पिलाने की कोशिश करता दिख रहा है, मगर लगा रहा है जैसे बेसुध सी गौरेया को कुछ समझ में आ रहा।
भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, दो बूंद जिंदगी के। बहरहाल, यूजर्स उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं, जो अपनी दया और दरियादिली दिखाते हुए इस गौरेया को पानी पिला रहा है।
गर्मी देख यूजर बोले- हमें पेड़ों की सख्त जरूरत है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे 92 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब साढ़े छह हजार लोगों ने इसे पसंद किया है, जबकि साढ़े सात सौ से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। यूजर्स ने इस पर कमेंट भी शेयर किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यही मानवता है। दूसरे यूजर ने लिखा, हमें पेड़ों की सख्त जरूरत है। बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ऐसे प्रेरणादायक पोस्ट करते रहते हैं।
हाल ही में गर्मी और प्यास से बेहाल एक किंग कोबरा सांप का पानी पीते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, वीडियो संभवत: पुराना था, मगर सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक कोबरा सांप को एक शख्स कांच के गिलास में पानी पिला रहा था।
नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम लिखवा लेते थे लालू?
दुल्हन ने दूल्हे की जगह पुतले की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग, देखिए वायरल वीडियो
बाइक चालक रहिए अलर्ट, अब सिर्फ हेल्मेट पहनना काफी नहीं, ये शर्तें नहीं मानी, तो ढीली करनी होगी जेब