55 सेकेंड के इस वीडियो में एक छोटी बच्ची एक कमरे के कोने में खड़ी नजर आ रही है और फिर वह अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल करके दीवार पर चढ़ने लगती है।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाले वीडियो अचानक वायरल होने लगते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक छोटी सी लड़की हाथ-पैर के जरिए दीवार पर चढ़ जा रही है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं। वीडियो को 526K से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में क्या है?
55 सेकेंड के इस वीडियो में एक छोटी बच्ची एक कमरे के कोने में खड़ी नजर आ रही है और फिर वह अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल करके दीवार पर चढ़ने लगती है। ऐसा करते हुए उनका चेहरा दीवार से सटा हुआ है। इस वीडियो को Fun Viral Vids नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसका कैप्शन है- स्पाइडरमैन की बेटी 

Scroll to load tweet…

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये लड़की ऐसा कर सकती है। कई यूजर्स ने वायरल वीडियो पर कमेंट्स किए। एक यूजर की मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, अगर वह सेलिंग के ऊपर रेंगती तो मैं किसी ओझा को फोन करता। एक यूजर ने लिखा, इस छोटी सी उम्र में शानदार बैलेंस।

Scroll to load tweet…

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स-

Scroll to load tweet…