सार

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम तानिया है। कैटरीना के चलने की स्टाइल से लेकर उनके डांस तक को बखूबी नकल करते हुए देखा जा सकता है।

नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की नकल करती हुई एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, कैटरीना कैफ के टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करती एक नन्ही बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को 67k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साड़ी पहने छोटी लड़की को गाने में कैटरीना के हुक स्टेप की नकल करते हुए देखा गया।

लड़की का नाम तानिया है
वीडियो में दिख रही लड़की का नाम तानिया है। कैटरीना के चलने की स्टाइल से लेकर उनके डांस तक बखूबी नकल करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में एलसीडी पर टिप टिप बरसा पानी का वीडियो भी देख सकते हैं। वीडियो को 1 जनवरी को इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 67k बार देखा जा चुका है। 

इंटरनेट पर पंसद किया जा रहा वीडियो 
टिप टिप बरसा पानी पर बच्ची के डांस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग प्यार से भरे मैसेज और दिल के इमोजी भेज रहे हैं। अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने 1994 की फिल्म मोहरा में टिप टिप बरसा पानी में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी। 25 साल बाद गानें को फिर से फिल्माया गया। रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इससे पहले बच्ची का सारा अली खान की चाका चक पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर