सार

यह हैरान करने वाला मामला कर्नाटक के गडग जिले का है। बहुत समय तक जब बस स्टैंड का शेल्टर नहीं बनवाया गया, तो गांव वालों ने खुद से इसे बनवाया और इसका शुभारंभ किसी नेता या अफसर के बजाय भैंस से कराया। 

गडग (कर्नाटक)। जनता अगर अपनी पर आ जाए तो क्या नहीं कर सकती और नेताओं की तो ऐसी बेइज्जती कर सकती है कि बस पूछो मत। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला कर्नाटक के गडग से सामने आया है। यहां कुछ गांव वालों ने सरकार और अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण एक बस स्टैंड के शेल्टर को बनवाने का जिम्मा खुद लिया। यहीं नहीं, उन्होंने बस स्टैंड के शेल्टर को बनवाने के बाद उसका शुभारंभ भी कराया। 

वैसे, ग्रामीणों ने बस स्टैंड के इस शेल्टर का शुभारंभ जिससे कराया, उसके बारे में जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। नेताओं और अफसरों का अजीबो-गरीब विरोध करते हुए इन गांव वालों ने एक भैंस से उसका शुभारंभ कराया। गांव वालों के इस कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं, क्षेत्र के नेता और अफसर अब अपनी फुल बेइज्जती के बाद वहां जाने से डर रहे हैं। 

अफसरों और विधायक-सांसद से मिन्नत करते रहे, मगर किसी ने नहीं सुनी 
यह मामला कर्नाटक में गडग जिले बालेहोसुर गांव का है। यहां 40 साल पहले बस स्टैंड का शेल्टर बना था, जो पिछले कई साल से बिल्कुल जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच चुका था। गांव वालों ने अफसरों और अपने इलाके के विधायक-सांसद की काफी मिन्नतें की, मगर हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता था। जब हर बार यही सिलसिला जारी रहा, तो गांव वालों ने उनसे कहना बंद कर दिया और खुद इसे बनाने के लिए प्रयास करने लगे। 

नेताओं को सबक सिखाने के लिए भैंस से कराया उद्घाटन
गांव वालों ने बताया कि वह दो साल से नए शेल्टर को बनाने के लिए स्थानीय विधायक और सांसद से अनुरोध कर रहे थे। हर बार नेता वादा करते कि बस, जल्द काम शुरू हो जाएगा, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह जगह डंपिंग यार्ड के तौर पर तब्दील होने लगी, इससे बस का इंतजार करने वाले यात्री यहां खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। गर्मी, सर्दी या फिर बारिश से बचने के लिए लोगों को बस का इंतजार करने दूर चाय-नाश्ते के होटल या फिर दूसरों की दुकान पर खड़ा होना पड़ता था। ऐसे में इसे खुद से बनवाने का निर्णय लिया गया और चंदा एकत्र कर निर्माण कराया तथा नेताओं को सबक सिखाने के लिए भैंस से इसका उद्घाटन कराया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग