वायरल वीडियो में महिला छोटे बच्चे को बार–बार पूल में लापरवाही से फेंकती दिखती है, इसे कुछ लोग “इन्फेंट सर्वाइवल स्विम” ट्रेनिंग का नाम दे रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स ऐसे थ्रो–इन तरीकों को बेहद खतरनाक, ट्रॉमेटिक मानते हैं।

Baby Pool Throw Viral Video: मां और बच्चे का रिश्ता सबसे प्रिय और ममत्व से भरा हुआ होता है। भले ही वो मां ना हो तब भी बच्चे के साथ उसका कनेक्शन बहुत क्लोज होता है। जैसे ही हम किसी नवजात के जंगल या सड़क पर मिलने की खबरें सुनते हैं, उसे कलयुगी मां कहकर ही पुकारा जाता है, भले ही ये काम ये उसने मजबूरी में ही क्यों ना किया हो।

बच्चे के साथ बेदर्द हुई मां

एक्स अकाउंट @AVGirl4Life पर शेयर इस वायरल वीडियो में एक महिला छोटे से बच्चे को पूल में निर्ममता से फेंक देती है। बच्चे रोता रहता है। लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ता। बच्चे पैर चलाकर तैरना की कोशिश करता है। वहीं वह पानी पर जैसे तैसे तैरता रहता है। इसक बाद इस महिला की निर्मामता खत्म नहीं होती ..वो बार बार बच्चे को गंदे तरीके से उलट- पलट करती रही तैह। कई यूजर्स ने महिला को जेल भेजने को कहा है।

क्या महिला को हो सकती है जेल

वीडियो में दिख रही महिला पर अभी तक किसी आपराधिक केस या गिरफ्तारी की खबर नहीं है, इसलिए “ महिला को जेल होनी चाहिए या नहीं” ये कानूनी फैसला कोर्ट या लोकल अथॉरिटी ही कर सकती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह बच्चों को पूल में फेंकने वाली “इन्फेंट सर्वाइवल स्विम” जैसी टेक्नीक पर गंभीर सवाल उठाते हैं और ये बच्चे के लिए जोखिमभरा और ट्रॉमेटिक हो सकता है। ये बिल्कुल भी वैज्ञानिक नहीं है।

वीडियो का कॉन्टेक्स्ट-

कई देशों में कुछ स्विममिंग स्कूल “इन्फेंट सर्वाइवल” या “सेल्फ रेस्क्यू” के लिए छोटे बच्चों को अचानक पानी में फेंककर उनकी बैक-फ्लोटिंग स्किल टेस्ट करते हैं, हालांकि इतने छोटे बच्चों के साथ ऐसा करने के लिए मना किया जाता है। बावजूद इसके ऐसी ही क्लिप्स पहले भी वायरल हो चुकी हैं और इंटरनेट पर भारी विवाद खड़े हुए हैं। सपोर्टस का मानना हैं कि बच्चा डूबने की स्थिति में खुद पीठ के बल तैरना सीखता है, लेकिन दर्शकों का बड़ा हिस्सा इसे क्रूरता और चाइल्ड एब्यूज जैसा मानता है।​

देखें महिला की बेदर्दी का वीडियो- 

Scroll to load tweet…