सार

पत्नी रूठी तो क्या हुआ? जेब ढीली करो, प्यार फिर खिल जाएगा! देखिए कैसे एक पति ने पैसे से पत्नी का मूड ठीक किया।

वायरल न्यूज, viral husband wife video angry wife । पत्नी हो या गर्ल फ्रेंड, कब और कहां रूठ जाएं कहा नहीं जा सकता है। सबसे बड़ी तकलीफ तब होती है जब वे बीच सड़क तांडव शुरु कर देती है। ऐसे में पुरुष खुद का तमाशा बनने से रोकने के लिए कई सारी जुगत लगाता है। हालांकि घर के बाहर पत्नी को मनाना बड़ा मुश्किल काम होता है। लेकिन यहां जो वीडियो आप देखेंगे उसमें इसका सबसे शर्तियां इलाज बताया गया है।

पत्नी को पटाने के लिए करना होगा ये काम

Rekha jalandra इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि पति- पत्नी इनफील्ड पर बैठकर कहीं जा रहे हैं। इस दौरान महिला दुल्हन की तरह ऋंगार की हुए है। लेकिन जब वो मोटर साइकिल पर बैठती है तो पति से विमुख होकर बैठती है। उसका इस तरह से गाड़ी पर बैठना बहुत अजीब लगता है। इसके बाद वो अपने जेब कुछ पैसे निकालकर पत्नी को देता है, इसके बाद वो थोड़ा उसकी तरफ मुड़ती है। इसके बाद ये पुरुष फिर से जेब से रुपए निकालकर उसे देता है। अब थोड़ा और सरक जाती है। अब एक बार और पति को जेब ढीली करनी पड़ती है। अब महिला बैठ तो ठीक से जाती है, लेकिन अभी भी पति की शर्ट की एक अंगुली से पकड़ती है। आखिरकार पति को अपनी जेब के पूरे पैसे उसे देने पड़ते हैं। ऐसा करते ही पत्नी पूरे रंग में आ जाती है, वो पति को कसकर पकड़ लेती है। वहीं पति अब आगे की तरफ बाइक बढ़ाता है।

 

View post on Instagram
 


फैंस बोले- सब पैसों का खेल है 

वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट करते हुए पति की ताऱीफ की है। कुछ लोगों ने कहा, भाई सब पैसों का खेल है। अब जब पुरुष के जेब में नोट ना हो तो वो क्या करे।