सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए शेरों के झुड़ से भिड़ जाती है। वह आखिरी तक बच्चे के पास किसी शेर को आने नहीं देती। इस वीडियो को देख हर कोई हिम्मत की दाद दे रहा है।

वायरल डेस्क : मां की ममता का कोई मोल नहीं है। फिर बात इंसानों की हो या जानवरों की। बच्‍चे पर कोई आंच न आए, इसके लिए मां अपनी जान की परवाह भी नहीं करती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक दिन के जन्मे बच्चे को बचाने के लिए एक भैंस शेरों के झुड़ से भिड़ गई। एक साथ कई शेर मिलकर उसके बच्चे को खाने की कोशिश करते हैं लेकिन मां अकेले ही उन सबसे लड़ती रहती है, ताकि उसके बच्चे के पास कोई शेर न आ जाए। आखिर में क्या हुआ, आइए जानते हैं...

बच्चे को बचाने शेरों से भिड़ गई मां

सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्‍टाग्राम पर @wildlife011 अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसका कैप्शन है- 'मां अंत तक बच्चे की रक्षा करती है।' इस वीडियो में दिख रहा है कि एक भैंस अपने कुछ देर पहले ही जन्मे बच्चे के पास है, तभी चारों तरफ से शेरों का झुंड़ उन्हें घेर लेता है। शेर उसके बच्चे का शिकार करने की फिराक में हैं लेकिन मां को उनकी नीयत पता चल जाती है और वह किसी भी शेर को अपने बच्चे के पास नहीं आने देती, अकेले ही उनसे लड़ती रहती है। हालांकि, आखिर में वह एक शेर का पीछा करते हुए उसे दौड़ाने लगती है, तभी मौका पाकर दूसरा शेर उसके बच्चे का गर्दन दबोच लेता है।

 

View post on Instagram
 

 

इधर शेरों का झुंड, उधर बच्चे को अकेले बचाती भैंस

वीडियो के आखिरी में भैंस के बच्चे को लेकर एक शेर भागने लगता है। दूसरी तरफ, 3-4 शेर भैंस से ही भिड़ जाते हैं और उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद क्या हुआ, क्या भैंस और उसके बच्चे की जान बच पाती है या नहीं, यह तो वीडियो में नहीं है लेकिन इस वीडियो को देख हर कोई मां की ममता और उसकी बहादुरी की बात कर रहा है।

वीडियो पर गजब का रिएक्शन

यह वीडियो 20 जून को इंस्‍टाग्राम पर शेयर हुई है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। 35 हजार लाइक्स भी इस वीडियो पर आया है। हर कोई भैंस की हिम्मत की दाद दे रहा है। कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वालों पर गुस्सा भी उतारा है। उनका कहना है कि वीडियो देखने की बजाय बच्चे को बचाने की कोशिश करनी चाहिए थी। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि अफ्रीकी जंगलों का नियम है कि वहां कोई भी किसी जानवर के बीच हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। शिकार तो उसका भोजन है। खाएंगे नहीं तो जिएंगे कैसे?

इसे भी पढ़ें

Viral Video : सांडों की लड़ाई का कार बनी शिकार, एक झटके में कर दिया तहस-नहस

 

OMG! दिन-रात महिला का लेफ्ट वाला ब्रेस्ट सूंघा करता था डॉगी, और एक दिन पता चला खौफनाक सच